वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि न्यूजीलैंड की टीम अब पहले जैसी नहीं रह गई है जो हमेशा भारतीय टीम को तंग किया करती थी।
न्यूजीलैंड ने 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को हराकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब एक बार फिर न्यूजीलैंड और भारत की टीमें आमने-सामने होंगी। हालांकि टीम इंडिया इस बार लीग स्टेज में न्यूजीलैंड को एकबार हरा चुकी है। भारतीय टीम ने धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात दी थी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2003 वर्ल्ड कप से न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं हरा पाने के सिलसिले को भी तोड़ा था।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी उतनी खतरनाक नहीं लग रही है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक न्यूजीलैंड के पास इस बार उतनी ज्यादा ताकत नहीं है कि वो भारत को मुश्किलों में डाल दें। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
सेमीफाइनल की टीमें अब तय हो चुकी हैं। भारत की टीम न्यूजीलैंड से खेलने जा रही है और न्यूजीलैंड ने हमें हमेशा ही काफी परेशान किया है। उन्होंने हमें काफी मुश्किलों में डाला है लेकिन अच्छी बात ये है कि अब हमने उनके इस सिलसिले को तोड़ दिया है। ये न्यूजीलैंड की टीम वैसी नहीं लग रही है, जो हमें परेशान किया करती थी। कीवी टीम की गेंदबाजी इस बार कमजोर लग रही है। उनके पास आमतौर पर इस तरह की गेंदबाजी नहीं होती है। वे इससे बेहतर गेंदबाजी करते हैं।
आपको बता दें कि 2003 वर्ल्ड कप से ही भारत ने न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं हराया था लेकिन इस बार टीम ने वो कारनामा कर दिखाया। इसी वजह से टीम इंडिया का कॉन्फिडेंस काफी अच्छा होगा।