पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े ग्राउंड में इंडिया-पाकिस्तान मैच का माहौल ही अलग रहेगा और जब दर्शकों का शोर होगा तो फिर दिल की धड़कनें रुक सी जाएंगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है। इस मैच में एक लाख से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है और इसी वजह से मैच के दौरान मैदान का माहौल पूरी तरह से अलग नजर आ सकता है।
ये एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला होगा - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक इस मुकाबले के ऊपर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
इंडिया vs पाकिस्तान का मैच 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। कुछ समय के लिए दिल की धड़कनें रुक जाएंगी। एक लाख 25 हजार लोग मैदान में शोर मचा रहे होंगे और ये काफी दिलचस्प मुकाबला होगा। ये एकदम ब्लॉकबस्टर होने वाला है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर से चेन्नई के मैदान पर करेगी। उसके बाद दूसरा मुकाबला दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर खेला जायेगा। टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को खेला जायेगा और चौथे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त भिड़ंत 19 अक्टूबर को पुणे के मैदान पर होगी।
टीम इंडिया शुरूआती चार मुकाबलों के बाद अपना 5वां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को धर्मशाला में और छठा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेलेगी। 2 नवम्बर को टीम इंडिया का मुकाबला क्वालीफाई होने वाली टीम से होगा, तो कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 नवम्बर को अहम मुकाबला खेला जायेगा। अंतिम मुकाबले में भारत दूसरी क्वालीफाई टीम से बैंगलोर के चिन्नास्वामी मैदान पर मुकाबला करती हुई नजर आएगी।