केपटाउन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ मिली जीत को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केपटाउन को लेकर एक रिकॉर्ड था कि टीम इंडिया यहां पर कभी भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीती है लेकिन अब ये जिंक्स टूट गया है और भारत ने बेहतरीन जीत हासिल की।
भारतीय टीम ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। ये मुकाबला सिर्फ दो दिनों के अंदर ही खत्म हो गया। साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ 55 रन बनाकर सिमट गई थी और मोहम्मद सिराज ने छह विकेट लिए थे। जवाब में दूसरी पारी में भारत ने 153 रन बनाकर 98 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में एडेन मार्करम के बेहतरीन शतक की बदौलत 176 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट चटकाए। टीम इंडिया को इस तरह से जीत के लिए 79 रनों का टार्गेट मिला, जिसे उन्होंने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
केपटाउन में अब हमने जीत हासिल कर ली है - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो के दौरान आकाश चोपड़ा ने केपटाउन में मिली जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
भारत ने मुकाबला जीत लिया है और हमने केपटाउन का जिंक्स तोड़ दिया है। हमने इस मैदान में बाजी मार ली है। कौन कह रहा था कि हम जीत नहीं सकते हैं। हम अभी तक भले ही नहीं जीते थे लेकिन अब जीत चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि हम काफी खराब पिच पर जीते हैं।
आपको बता दें कि केपटाउन में इससे पहले भारत ने एक भी मुकाबला नहीं जीता था लेकिन अब उन्होंने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है और साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराया।