श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को मिली बड़ी जीत के बाद ये लगभग तय हो गया है कि वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल एक बार फिर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए अच्छी बात ये है कि वो इस वर्ल्ड कप में एक बार न्यूजीलैंड को हरा चुके हैं।
न्यूजीलैंड ने 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को हराकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब एक बार फिर न्यूजीलैंड और भारत की टीमें आमने-सामने होंगी। हालांकि टीम इंडिया इस बार लीग स्टेज में न्यूजीलैंड को एकबार हरा चुकी है। भारतीय टीम ने धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात दी थी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2003 वर्ल्ड कप से न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं हरा पाने के सिलसिले को भी तोड़ा था।
हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC का जिंक्स तोड़ दिया है - आकाश चोपड़ा
पू्र्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक भारत को लीग स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद काफी फर्क पड़ सकता है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मेरी राय में सेमीफाइनल का लाइन-अप तय हो चुका है। पाकिस्तान की कहानी खत्म होती दिख रही है। वे इतने ज्यादा रनों से नहीं जीतने वाले हैं। अफगानिस्तान की टीम भी इतने ज्यादा रन से नहीं जीतेगी। इसलिए उनकी भी कहानी खत्म हो चुकी है। इसलिए भारत के सामने न्यूजीलैंड होगी और ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। अच्छी बात ये है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हमने आईसीसी का जिंक्स तोड़ दिया है। हम उनसे 20 साल से आईसीसी टूर्नामेंट में हार रहे थे लेकिन अब चीजें चेंज हो गई हैं। हमने रन चेज करते हुए न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया था। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि वानखेड़े में इंडियन टीम को कुछ प्रॉब्लम आएगी।