पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध भी होते तब भी वो उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करते। आकाश चोपड़ा ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि बुमराह काफी अहम खिलाड़ी हैं और इसी वजह से उनको मैं रेस्ट के लिए कहता।
जसप्रीत बुमराह गंभीर चोट के कारण कई महीनों से क्रिकेट से दूर रहे हैं। पिछले साल एशिया कप के साथ-साथ वह टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए। हालांकि वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मुकाबले खेले लेकिन वह अनफिट नजर आये और इस साल की शुरुआत से ही उन्हें टीम इंडिया में चोट के चलते जगह नहीं मिली है।
इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद बुमराह को वनडे सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया। उन्हें अभी तक एनसीए से फिटनेस को लेकर क्लियरेंस नहीं मिला है।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और उन्हें पर्याप्त रेस्ट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुमराह टीम इंडिया के लिए काफी अहम प्लेयर हैं और इसी वजह से उनका पूरी तरह से फिट रहना काफी जरूरी है।
जसप्रीत बुमराह का पूरी तरह से फिट रहना काफी जरूरी है - आकाश चोपड़ा
उन्होंने कहा 'जसप्रीत बुमराह को अभी तक एनसीए से क्लीयरेंस नहीं मिला है। वो दो टेस्ट मैच और वनडे सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। अगर वो आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध भी होते और खेलते तब भी क्या करते। मैं उन्हें यहां पर भी नहीं खिलाता। मैं उन्हें रेस्ट के लिए कहता क्योंकि वो राष्ट्र की धरोहर हैं और हम उनको लेकर काफी सजग रहना चाहते हैं। उन्होंने काफी लंबे समय से नहीं खेला है। ऐसे में अगर आप फिट हैं तो फिर मैं आपको ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलते हुए देखना चाहूंगा।'