पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम (KKR) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि केकेआर की टीम आईपीएल 2023 (IPL) के दौरान प्लेऑफ में जा सकती है या नहीं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक केकेआर की टीम इस बार उतनी अच्छी नहीं लग रही है और प्वॉइंट्स टेबल में बीच में रह सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल के आगाज से पहले ही एक बड़ा झटका लग चुका है। टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह पर नितीश राणा को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। नितीश राणा साल 2018 से ही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा है और उनके लिए कुल 74 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 70 पारियों में 27.68 की औसत और 135.61 की स्ट्राइक रेट से 1744 रन बनाए हैं, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं। इस बीच उन्होंने 87 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली है।
केकेआर के बारे में इस बार मामला 50-50 लग रहा है - आकाश चोपड़ा
जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "केकेआर की टीम कहां पर फिनिश कर सकती है ? हम सभी चाहते हैं कि वो प्लेऑफ में जाएं लेकिन क्या वो ये कर सकते हैं ? इस बारे में मामला 50-50 लग रहा है। इस टीम को पता है कि कैसे जीत हासिल की जाती है। दो बार टीम ने टाइटल जीता है और आईपीएल 2021 में पहला हाफ खराब खेलने के बावजूद वो फाइनल में पहुंचे थे। हालांकि इस बार ये मिड टेबल की टीम लग रही है।"
आपको बता दें कि कोलकाता की टीम दो बार आईपीएल का टाइटल जीत चुकी है और इस बार नए कप्तान की अगुवाई में एक बार फिर वो इसी परफॉर्मेंस को दोहराना चाहेंगे।