कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (KKR) ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन (IPL Auction) के दौरान ज्यादा प्लेयर्स को नहीं खरीदा। उनके खिलाड़ी पहले से ही काफी सेट थे और इसी वजह से उन्होंने ऑक्शन में चुनिंदा प्लेयर्स का ही चयन किया। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक केकेआर की टीम आईपीएल ऑक्शन में विंडो शॉपिंग करने आई थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास ऑक्शन के लिए मात्र 7.05 करोड़ की ही पर्स वैल्यू थी, इसलिए बहुत अधिक महंगे खिलाड़ी उन्होंने नहीं खरीदे। केकेआर ने कुल 8 खिलाड़ियों को खरीदा और उनकी सबसे महंगी खरीद बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन रहे, जिन्हें टीम ने 1 करोड़ 50 लाख में खरीदा। वहीं नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड वीजे को भी 1 करोड़ की रकम देकर शामिल किया।
इन दोनों के अलावा फ्रेंचाइजी ने बांग्लादेश के लिटन दास, मनदीप सिंह और घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले विकेटकीपर एन जगदीसन को भी शामिल किया है। ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड के माध्यम से तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन, बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और दिल्ली कैपिटल्स से शार्दुल ठाकुर को शामिल किया था।
केकेआर की टीम पहले से ही सेट थी - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने केकेआर टीम को लेकर कहा 'वे विंडो शॉपिंग के लिए आए थे। उन्हें पता था कि उनकी फर्स्ट इलेवन तैयार है और वो ज्यादा खिलाड़ियों को खरीद भी नहीं सकते थे क्योंकि उनके पास ज्यादा पैसे ही नहीं थे। कोलकाता बांग्लादेश के करीब है और इसी वजह से उन्होंने लिटन दास और शाकिब के रूप में दो बांग्लादेशी प्लेयर्स का चयन किया। उन्होंने एन जगदीशन के लिए काफी पैसे खर्च किए क्योंकि उनके पास कोई इंडियन विकेटकीपर नहीं था।'
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में केकेआर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम ने लीग चरण का समापन सातवें स्थान पर किया था। इस सीजन केकेआर बेहतर प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी।