पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये मुकाबला इस सीजन के फाइनल का ड्रेस रिहर्सल हो सकता है क्योंकि फाइनल में भी इन्हीं दोनों टीमों का आमना-सामना हो सकता है।
वुमेंस प्रीमियर लीग के 18वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई में होगा। मुंबई इंडियंस ने 6 मैचों में 5 जीत हासिल की है और एक और जीत उन्हें सीधे फाइनल में पहुंचा सकती है। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने 6 मैचों में 4 जीत हासिल की है और बचे हुए 2 मैच जीतकर वह भी सीधे फाइनल में पहुंच सकते हैं।
दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला हो सकता है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक ये मैच फाइनल के ड्रेस रिहर्सल की तरह है। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
मुंबई और दिल्ली ने पहले ही फाइनल तीन में जगह बना ली है। मुझे लगता है कि ये वास्तव में फाइनल का ड्रेस रिहर्सल होगा। आज का मैच ये भी बता देगा कि कौन सी टीम है जो डायरेक्ट फाइनल में पहुंचेगी। पिछली बार जब इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तब दिल्ली पूरी तरह से बिखर गई थी। आर्थिक राजधानी ने राजनैतिक राजधानी को हिलाकर रख दिया था। हालांकि इस बार काफी तगड़ा मुकाबला हो सकता है।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस सीजन काफी अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक लगभग हर एक मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी की है। केवल यूपी के खिलाफ पिछले मैच में टीम थोड़ा लड़खड़ाई थी। मुंबई की टीम चाहेगी कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मुकाबले को जीतकर डायरेक्ट फाइनल में जगह बनाई जाए। वहीं दिल्ली की टीम भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेगी।