मैं न्यूजीलैंड की इस टीम में आधे लोगों को जानता ही नहीं हूं, पूर्व खिलाड़ी का चौंकाने वाला बयान

Nitesh
England v New Zealand - ICC Men
England v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम (New Zealan Cricket Team) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस न्यूजीलैंड टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको ना तो आप और ना ही मैं जानता हूं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक कीवी टीम में कई नए प्लेयर्स को शामिल किया गया है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में कीवी टीम को क्लीन स्वीप कर दिया था। अब पहले टी20 में जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया सीरीज में बढ़त हासिल करने का प्रयास करेगी।

न्यूजीलैंड की ये टीम पूरी तरह से नई है - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'न्यूजीलैंड की टीम इस बार काफी दिलचस्प है। सबसे पहले तो मिचेल सैंटनर कप्तान हैं। आप और मैं इस टीम के आधे प्लेयर्स को शायद जानते ही नहीं होंगे। जिस तरह से टीम पहले काफी मजबूत हुआ करती थी, अब वैसी नहीं रह गई है। हालांकि डेवोन कॉनवे बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने पिछले मैच में शतक लगाया था और इस मैच में भी वही कारनामा दोहरा सकते हैं।'

आपको बता दें कि आकाश चोपड़ा ने पहले टी20 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का भी चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में ओपनर के तौर पर इशान किशन और शुभमन गिल को मौका दिया है। पृथ्वी शॉ को उन्होंने इस प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। आकाश चोपड़ा ने तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का चयन किया है। इसके बाद उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या, दीपक हूडा और वॉशिंगटन सुंदर को सेलेक्ट किया है। वहीं गेंदबाजों में उन्होंने शिवम मावी और चहल और कुलदीप में से किसी एक को शामिल करने की बात कही है। इसके अलावा अर्शदीप और उमरान मलिक के रूप में दो अन्य तेज गेंदबाज चुने हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh