कुदरत का निजाम क्रिकेट में काम नहीं करेगा...पाकिस्तान के सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर होने के बाद आया बड़ा बयान

पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में इतना अच्छा नहीं रहा है
पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में इतना अच्छा नहीं रहा है

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को खुद मेहनत करके आगे आना होगा और वो दूसरी टीमों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं कि अगर वो टीम उस टीम को हरा दे तो फिर वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे।

वर्ल्ड कप 2023 के 41वें मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को बैंगलोर में 5 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए 46.4 ओवर में सिर्फ 171 रन बनाकर ढेर हो गई। जिसके जवाब में कीवी टीम ने 23.2 ओवर में 5 विकेट खोकर ही टार्गेट को हासिल कर लिया। इस बेहतरीन जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम अब लगभग सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे अब लगभग बंद हो गए हैं। पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में जाने के लिए जरूरी था कि श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को बुरी तरह हरा दे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाना है तो फिर उन्हें इंग्लैंड को 250 से ज्यादा रनों से हराना होगा। पाकिस्तान को ये भी उम्मीद थी कि बारिश की वजह से न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला रद्द हो जाए और उनकी टीम का रास्ता आसान हो जाए लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

कुदरत का निजाम क्रिकेट में नहीं काम करता है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक हर बार कुदरत का निजाम काम नहीं करता है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

कुदरत का निजाम अब कहां पर गया ? जब आपकी टीम इतना खराब करती है तो फिर ये किसी व्यक्ति या टीम की हार नहीं होती है, बल्कि ये सिस्टम की असफलता होती है। इसलिए आपको उस पर ध्यान देने की जरूरत है। मुझे शक है कि कुदरत का निजाम क्रिकेट में काम करेगा। ईमानदारी से कहूं तो ऐसा नहीं होता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now