आईपीएल 2023 (IPL 2023) के ऑक्शन में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की स्ट्रैटजी को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि आरसीबी को इस बार के ऑक्शन में किस तरह के प्लेयर्स की जरूरत है और उन्हें किन-किन खिलाड़ियों के लिए बोली लगानी चाहिए।
आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले आरसीबी ने 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। उनके पास अभी पर्स में 8 करोड़ 75 लाख बचे हैं। इससे वो ज्यादा से ज्यादा सात खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक इस बार आईपीएल के मुकाबले चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी हो सकते हैं और इसी वजह से आरसीबी को अपनी गेंदबाजी मजबूत करनी चाहिए।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा 'इस बार चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी मैच होंगे और इसका सीधा सा मतलब ये हुआ कि आपको अपनी गेंदबाजी काफी मजबूत करनी पड़ेगी। ऐसे गेंदबाज को खरीदए जो ज्यादा महंगा ना हो। टीम शायद लेफ्ट ऑर्म गेंदबाजों के लिए बोली लगाए। टीम सैम करन के बारे में तो सोचेगी ही नहीं क्योंकि वो काफी महंगे साबित होंगे।'
आरसीबी को जोश हेजलवुड के बैकअप की जरूरत पड़ेगी - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा 'रीस टोप्ली, मदुशनाका या जोशुआ लिटिल के ऊपर टीम को बोली लगानी चाहिए। उन्हें शायद जोश हेजलवुड के बैकअप की भी जरूरत पड़े क्योंकि ये एशेज का साल है। ऐसे में कुछ खिलाड़ी सीजन के बीच में ही वापस जा सकते हैं। पॉल वेन मीकरन को भी टीम खरीद सकती है। इसके अलावा ये टीम एसोसिएट नेशन के प्लेयर्स के लिए भी बिडिंग कर सकती है।'
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन इस महीने 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित होगा। इस बार के ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी लेकिन केवल 87 ही खिलाड़ियों का चयन किया जा सकेगा, जिसमें 30 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट उपलब्ध हैं।