वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 16वें मैच में आरसीबी (RCB) को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई है। आरसीबी ने इस मुकाबले में काफी आसानी से गुजरात को हरा दिया। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक आरसीबी ने ये दिखाया कि अगर वो अच्छा खेलेंगे तो इतना अच्छा खेलेंगे कि सामने वाली टीम को बुरी तरह से पस्त कर देंगे।
WPL 2023 के 16वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 188/4 का स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी ने 15.3 ओवर में 189/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। सोफी डिवाइन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 36 गेंद पर नौ चौके और आठ छक्के की मदद से 99 रन बनाए। वो सिर्फ एक रन से अपने शतक से चूक गईं।
आरसीबी ने अपनी इस जीत से एक स्टेटमेंट दिया है - आकाश चोपड़ा
जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने आरसीबी की इस बेहतरीन जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'आरसीबी ने ना केवल ये मुकाबला जीता, बल्कि एक स्टेटमेंट दिया कि जब वो अच्छा खेलेंगे तो फिर इतना अच्छा खेल सकते हैं। इस मुकाबले में टोटल काफी बड़ा था और इसे चेज करने में दिक्कतें आ सकती थीं। वास्तव में इस मुकाबले को हमें रिवर्स ऑर्डर में देखना चाहिए। सोफी डिवाइन ने 99 रन बनाए और वो शतक की हकदार थीं।'
आकाश चोपड़ा ने सोफी डिवाइन के शॉट्स की तारीफ करते हुए कहा 'जिस तरह के शॉट्स उन्होंने खेले वो काफी जबरदस्त थे। उनके शॉट्स को देखकर मुंह से वाह ही निकलता था। उन्होंने काफी लंबे-लंबे छक्के लगाए। सोफी ने ना केवल जबरदस्त छक्के लगाए बल्कि विरोधी टीम को भी उड़ाकर रख दिया। वो वुमेंस प्रीमियर लीग का पहला शतक लगा सकती थीं लेकिन दुर्भाग्य से 99 के स्कोर पर मिड ऑफ पर कैच आउट हो गईं।'