ऋषभ पंत को क्या अब आगे मौके मिलने चाहिए ? पूर्व ओपनर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
New Zealand v India - 2nd T20
ऋषभ पंत लगातार वनडे और टी20 में फ्लॉप हो रहे हैं

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लगातार फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत को लगातार मौके मिले हैं लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए हैं। लेकिन अब अगर वो आगे भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो फिर सेलेक्टर्स को इस बारे में सोचना होगा।

ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वो 23 गेंद पर सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है। उन्होंने एक और मौके को गंवा दिया।

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक सवाल के जवाब में कहा 'इस वक्त सबको लगता है कि ऋषभ पंत एक स्पेशल प्लेयर हैं। उनके पास काफी टैलेंट है और वो एक एक्स फैक्टर हैं लेकिन अभी तक वो अपनी रेपुटेशन के हिसाब से नहीं खेले हैं। सफेद गेंद की क्रिकेट में उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है।'

ऋषभ पंत का परफॉर्मेंस वनडे और टी20 में अच्छा नहीं रहा है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा 'टेस्ट में आज भी पंत ना केवल भारत बल्कि दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा बेहतर पारियां किसी और ने नहीं खेली हैं लेकिन सच्चाई ये है कि वनडे और टी20 में उनका परफॉर्मेंस वैसा नहीं रहा है। अगर पंत इस सीरीज में भी रन नहीं बना पाते हैं और अगली सीरीज के लिए भी टीम का हिस्सा होते हैं तो फिर सेलेक्टर्स को उसके बाद सोचना होगा कि उन्हें क्या करना है। क्या वो पंत को ही मौका देंगे या दूसरी दिशा में आगे बढ़ेंगे।'

आपको बता दें कि ऑकलैंड में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 306/7 का स्कोर बनाया, जवाब में कीवी टीम ने 48वें ओवर में 309/3 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की। टॉम लैथम को जबरदस्त शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

Quick Links