बाएं हाथ के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में ओपन कराया गया। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत को लेकर आपको फैसला करना ही होगा कि वो आपके बेस्ट ओपनर हैं या नहीं हैं। उसके हिसाब से ही आप आगे बढ़ सकते हैं।
ऋषभ पंत और इशान किशन की जोड़ी से दूसरे टी20 में भले ही ओपन कराया गया लेकिन ये जोड़ी उतनी ज्यादा सफल नहीं रही। ऋषभ पंत 13 गेंद पर सिर्फ छह रन ही बना सके और उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। उनसे उम्मीद की गई थी कि वो पावरप्ले में आकर ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाएंगे। वहीं इशान किशन की बात करें तो उन्होंने भी 31 गेंद पर सिर्फ 36 रन ही बनाए और धुआंधार बैटिंग नहीं कर सके।
ऋषभ पंत को ओपन कराने को लेकर चीजें स्पष्ट करनी होंगी - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत से ओपन कराने पर सवाल उठाए। मैच के बाद अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'टीम की शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी। ऋषभ पंत ने एक शॉट खेला और आउट हो गए। उन्होंने 13 गेंद पर छह रन बनाए। आपको लगता है कि वो ओपनिंग कर सकते हैं लेकिन एक बड़ा सवाल ये भी रहेगा कि आप पंत से इसलिए ओपन करा रहे हैं कि वो एक ओपनर के तौर पर सफल रहें या फिर वो आपके बेस्ट ओपनर हैं ?'
आपको बता दें कि दूसरे टी20 में पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 191 का टारगेट खड़ा किया था। जवाब में कीवी टीम 18.5 ओवरों में 126 रनों पर सिमट गई। सीरीज का अंतिम मुकाबला 22 नवंबर को नेपियर में खेला जायेगा। भारतीय टीम चाहेगी कि इस मुकाबले को भी जीतकर सीरीज अपने नाम की जाए।