पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की टी20 टीम में वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित और विराट को लेकर पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा चर्चा हो रही थी। कई तरह के सवाल लोगों के मन में थे लेकिन अफगानिस्तान सीरीज में चयन के बाद सारे सवालों का जवाब अब मिल गया है।
भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन होना है और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा का चयन किया गया है। इससे पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद विराट और रोहित टी20 वर्ल्ड कप में ना खेलें लेकिन अफगानिस्तान सीरीज में चयन के साथ ये साफ हो गया है कि ये दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे।
रोहित शर्मा ही होंगे टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर इस टीम का चयन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद हुआ होता तो शायद उसमें विराट और रोहित ना होते। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
रोहित शर्मा टी20 में कप्तान के तौर पर वापस आ गए हैं। मैं आपको लिखकर दे सकता हूं कि अगर 2022 टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने छह महीने के अंदर इस टीम का चयन हुआ होता तो फिर उस टीम में रोहित और विराट ना होते। उस वक्त भावनाएं काफी अलग थीं। हालांकि इसके बाद वनडे का वर्ल्ड कप हुआ और रोहित ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की और विराट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। इसलिए अब मुझे लगता है कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में भी कप्तानी करेंगे। अगर वो टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे तो कप्तान के तौर पर ही खेलेंगे।