पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वुमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और यूपी वॉरियर्स के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आरसीबी की हार का सिलसिला लगातार जारी रहेगा और इस मुकाबले में भी उन्हें जीत नहीं मिलेगी।
वुमेंस प्रीमियर लीग के 13वें मैच में यूपी वॉरियर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुंबई में होगा। यूपी वॉरियर्स ने चार मैचों में 2 जीत हासिल की है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच मैचों में लगातार पांच हार मिली है।
आरसीबी को इस मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ेगा - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि आरसीबी को इस मैच में हार का सामना करना पड़ेगा और वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। हालांकि स्मृति मंधाना के बल्ले से जरूर रन आ सकते हैं। उन्होंने कहा,
दोनों ही टीमों के लिए ये काफी अहम मुकाबला है लेकिन मेरा ये मानना है कि आरसीबी की टीम एक बार फिर जीत हासिल नहीं कर पाएगी। आरसीबी की दिक्कत ये है कि स्मृति मंधाना ने अपने फॉर्म को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दिया है लेकिन वो अभी तक मंजूर नहीं हुआ है। उनके सामने सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा होंगी लेकिन इसके बावजूद मुझे लगता है कि आज उनका फ्रेंड रिक्वेस्ट मंजूर कर लिया जाएगा। स्मृति मंधाना के दिन खराब चल रहे हैं और आरसीबी का भी यही हाल है। उन्होंने कुल मिलाकर पांच मैच खेले हैं और अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है। अगर प्रैक्टिकली देखें तो फिर उनका टूर्नामेंट खत्म हो चुका है। आरसीबी अब टूर्नामेंट में आगे नहीं जाएगी लेकिन किसी दूसरी टीम की पार्टी जरूर खराब कर सकती है।
आपको बता दें कि आरसीबी की टीम अगर इस मुकाबले में हार जाती है तो फिर वो नॉकआउट की रेस से बाहर हो जाएंगे। हालांकि अगर उन्होंने जीत हासिल की तो फिर फाइनल प्लेऑफ की रेस और दिलचस्प हो जाएगी।