पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के आखिरी लीग मैच से बाहर होने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक शाकिब अल हसन ने एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट किया था और अब खुद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं।
वर्ल्ड कप का 38वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद श्रीलंका के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई है। इस वर्ल्ड कप के लिहाज से तो यह मैच कुछ ज्यादा खास नहीं था, लेकिन इस मैच को एक अलग कारण से याद रखा जाएगा।
आईसीसी के वर्ल्ड कप मैचों के लिए नियम के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज विकेट गिरने के 120 सेकेंड के अंदर अगली गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं होता है, तो उन्हें टाइम्ड आउट अपील के जरिए आउट करार दिया जा सकता है। ऐसा ही कुछ क्रिकेट इतिहास में पहली बार श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के साथ हुआ। एंजेलो मैथ्यूज मैदान में तो आ गए लेकिन मैदान में आने के बाद बिना एक भी गेंद का सामना किए बगैर उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट मंगवाया और इसी चक्कर में दो मिनट से ज्यादा हो गए। शाकिब अल हसन ने इसका फायदा उठाकर टाइम आउट की अपील कर दी और मैथ्यूज को बिना एक भी गेंद खेले वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
शाकिब अल हसन का वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है - आकाश चोपड़ा
शाकिब अल हसन की इसके लिए काफी आलोचना हुई और अब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी लीग मैच नहीं खेलेंगे। इसको लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा,
इंजरी लिस्ट बढ़ती ही जा रही है। शाकिब अल हसन ने टाइम आउट किया और अब वो खुद ही बाहर हो गए हैं। उनका वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है और वो चोटिल हो गए हैं। एंजेलो मैथ्यूज के उस विकेट को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हुई थी।