मैं व्यक्तिगत तौर पर भुवनेश्वर कुमार को कप्तान के रूप में देखना चाहता था, एडेन मार्करम को कप्तानी मिलने के बाद आई प्रतिक्रिया

Nitesh
भुवनेश्वर कुमार काफी लंबे समय से टीम के साथ हैं
भुवनेश्वर कुमार काफी लंबे समय से टीम के साथ हैं

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एडेन मार्करम (Aiden Markram) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का कप्तान नियुक्त किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो मार्करम की बजाय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को कप्तान बनाना पसंद करते।

एडेन मार्करम को आईपीएल 2023 के आगामी सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान नियुक्त किया गया है। सनराइजर्स की टीम में मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी भी थे जो कप्तानी के प्रबल दावेदार थे लेकिन उनकी बजाय फ्रेंचाइजी ने मार्करम को ये जिम्मा सौंपा है। इसकी वजह ये है कि मार्करम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका टी20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को अपनी कप्तानी में टाइटल जितवाया है और एक कप्तान के तौर पर अपने आपको साबित किया है।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने एडेन मार्करम को कप्तान बनाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'एडेन मार्करम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बन गए हैं। उनके पास भुवनेश्वर कुमार और मयंक अग्रवाल के रूप में दो और ऑप्शन थे। कप्तान के तौर पर मेरा पर्सनल वोट भुवनेश्वर कुमार को था क्योंकि वो इस फ्रेंचाइजी के साथ कई सालों से हैं।'

भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे पुराने खिलाड़ी हैं - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा 'भुवनेश्वर कुमार इस वक्त ना तो वनडे खेल रहे हैं, ना टी20 खेल रहे हैं और इसी वजह से वो आईपीएल के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे। पिछले साल भी जब केन विलियमसन उपलब्ध नहीं होते थे तब भुवनेश्वर कुमार ही कप्तानी करते थे। वो टीम में काफी लंबे समय से हैं और इसी वजह से मेरा वोट उनको जाता है।'

भुवनेश्वर कुमार की अगर बात करें तो वो कई सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने कई बार टीम की कप्तानी भी की है। हालांकि उन्हें टीम का नियमित कप्तान नहीं बनाया गया।

Quick Links