विराट कोहली के न्यूजीलैंड सीरीज में रन नहीं बना पाने को लेकर दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने
विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से न्यूजीलैंड सीरीज में ज्यादा रन नहीं आए। वो उस तरह की पारी नहीं खेल पाए जिसके लिए जाने जाते हैं। यहां तक की इंदौर में भी वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इसको लेकर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सबको ये पता होना चाहिए कि हर एक मैच में शतक नहीं लगाया जा सकता है।

इंदौर वनडे में विराट कोहली ने 27 गेंद पर 36 रन बनाए। वो तेजी से रन बना रहे थे और काफी अच्छे लय में दिख रहे थे लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। आकाश चोपड़ा के मुताबिक जब कोहली ने 46वां शतक लगाया था तो ऐसा लगा था कि वो हर एक मैच में शतक लगाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

विराट कोहली हर मैच में शतक नहीं लगा सकते हैं - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'विराट कोहली का बल्ला इस सीरीज में नहीं बोला। उन्होंने 36 रन बनाए। 46वें शतक के बाद ऐसा लगा था कि वो हर एक मैच में शतक लगाएंगे। हर कोई यही कह रहा था लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। सबको ये याद होना चाहिए कि शतक हर मैच में नहीं लग सकते हैं, ये इंटरनेशनल मैच है।'

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 90 रनों के अंतर से हराते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम की। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 385/9 का स्कोर बनाया, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अंतिम मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने इससे पहले श्रीलंका को भी बुरी तरह हराया था।

Quick Links