महान बल्लेबाज और अच्छे बल्लेबाज में यही फर्क होता है...विराट कोहली के जबरदस्त शतक को लेकर आया बड़ा बयान 

Nitesh
विराट कोहली ने जबरदस्त तरीके से शतक लगाया
विराट कोहली ने जबरदस्त तरीके से शतक लगाया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार शतकीय पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एक महान बल्लेबाज और एक अच्छे बल्लेबाज में यही फर्क होता है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक विराट कोहली ने अपने शतक को बड़ी पारी में तब्दील किया और यही एक महान बल्लेबाज की निशानी होती है।

विराट कोहली ने लगभग साढ़े तीन सालों बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक के सूखे को खत्म कर दिया। उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन 186 रनों की पारी खेली। कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में 28वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75वां शतक है। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने 241 गेंदों में शतक पूरा किया। दुनियाभर में मौजूद कोहली के फैंस के लिए यह दिन बेहद खास रहा। क्रिकेट जगत में हर तरफ कोहली की इस शानदार पारी की चर्चा हो रही है।

विराट कोहली ने अपने शतक को बड़ी पारी में तब्दील किया - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक विराट कोहली चाहते तो आसानी से दोहरा शतक लगा देते लेकिन उन्होंने टीम हित की तरफ ध्यान दिया। अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा 'विराट कोहली अपनी शतकीय पारी के दौरान काफी बेहतरीन लगे। उन्होंने इस शतक को बड़ी पारी में तब्दील किया। महान बल्लेबाजों को यही चीज अलग बनाती है। इसी वजह से विराट ने काफी अच्छा काम किया।'

आपको बता दें कि अहमदाबाद टेस्ट में शतक जड़ते ही विराट कोहली ने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट सबसे कम पारियों में 75 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कीर्तिमान 552 पारियों में हासिल किया है, वहीं तेंदुलकर ने 75 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के लिए 566 पारियां खेली थीं। इस तरह कोहली अब सचिन से आगे निकल गए हैं।

Quick Links