पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म पर सवाल उठाए हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में कोहली ने बल्लेबाजी तो अच्छी की है लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में वो अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज के पहले दो मैचों में भारत को शानदार जीत मिली है और अब भारत इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की जबरदस्त तैयारी कर रहा है। विराट कोहली का इस सीरीज में बल्ला नहीं चला रहा है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में आत्मविश्वास नजर आया है। विराट से तीसरे टेस्ट मैच में एक बड़ी पारी की उम्मीद सभी फैन्स को होगी।
विराट कोहली से बड़ी पारी की दरकार है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा 'हर किसी को विराट कोहली से बड़ी पारी का इंतजार है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि ये जरूर आएगा। पिछली 12-13 टेस्ट पारियों में विराट कोहली का उच्चतम स्कोर 44 रन रहा है। उन्होंने काफी आत्मविश्वास दिखाया है और कई बार ये लगा है कि वो बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन अभी तक वो बड़ी पारी नहीं आई है। पिछले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी वो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन दूसरी पारी में वो जल्दी आउट हो गए।'
आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा 'चेतेश्वर पुजारा से भी रनों की उम्मीद है। मैं श्रेयस अय्यर की आलोचना नहीं करूंगा क्योंकि वो अनलकी रहे थे लेकिन भारत को अपने टॉप-5 बल्लेबाजों से रनों की जरूरत है। रोहित शर्मा के अलावा दूसरे खिलाड़ियों को भी स्कोर करने की जरूरत है।'