वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) को भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस परफॉर्मेंस को देखकर पता चलता है कि आखिर वेस्टइंडीज की टीम इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई क्यों नहीं कर पाई। आकाश चोपड़ा के मुताबिक वेस्टइंडीज ने काफी साधारण बल्लेबाजी की।
भारतीय टीम ने बारबाडोस में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 163 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में सिर्फ 114 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने 22.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शाई होप ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने जबरदस्त गेंदबाजी। कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 2 मेडन रखते हुए सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
वेस्टइंडीज ने बहुत ही साधारण खेल दिखाया - आकाश चोपड़ा
वेस्टइंडीज के इस खराब परफॉर्मेंस को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक भारतीय टीम इस मुकाबले में वर्ल्ड कप के लिए अपने कॉम्बिनेशन ट्राई कर रही थी लेकिन इस मैच से ये भी पता चला कि आखिर क्यों वेस्टइंडीज इस साल वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
हम ये जानने की कोशिश कर रहे थे कि भारत के लिए नंबर 4 पर कौन खेलेगा ? आपका तेज गेंदबाज कौन होगा, क्या लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन होगा, संजू सैमसन खेलेंगे या नहीं लेकिन हमें ये जानने का मौका मिला कि क्यों वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। वेस्टइंडीज ने बहुत ही साधारण खेल दिखाया। ऐसा नहीं है कि गेंद बहुत ज्यादा स्पिन कर रही थी। जडेजा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और गेंद को सही स्पॉट पर डाला। हालांकि कैरेबियाई टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। उन्होंने फुल बॉल को बैकफुट पर जाकर खेला। हालांकि कोहली ने जो कैच लिया था वो काफी शानदार था।