"ये तो समय ही बताएगा कि शुभमन गिल, विराट कोहली जैसा बन सकते हैं या नहीं", पूर्व खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
विराट कोहली से शुभमन गिल की तुलना कई बार हुई है
विराट कोहली से शुभमन गिल की तुलना कई बार हुई है

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि लोग विराट कोहली से शुभमन गिल की तुलना कर रहे हैं लेकिन ये आने वाला समय ही बताएगा कि गिल उतने सफल हो पाएंगे या नहीं।

शुभमन गिल ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जबरदस्त शतकीय पारी खेली थी। गिल ने सिर्फ 63 गेंद पर 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 126 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह से गिल उन चुनिंदा भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए जिनके नाम तीनों ही फॉर्मेट में शतक है।

उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए कई एक्सपर्ट्स ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार कहा है। इसके अलावा ये भी कहा है कि वो भारत के अगले विराट कोहली हो सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने भी इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

शुभमन गिल और विराट कोहली की तकनीक काफी जबरदस्त है - आकाश चोपड़ा

उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'सबसे बड़ा सवाल ये है कि शुभमन गिल क्या वो काम कर सकते हैं जो विराट कोहली ने किया है। ये तो आने वाला समय ही बताएगा। अगर हम दोनों खिलाड़ियों में समानता की बात करें तो एक चीज निकलकर सामने आती है कि दोनों ही प्लेयर तकनीकी रूप से काफी सक्षम हैं। ये दोनों ही काफी सॉलिड बल्लेबाज लगते हैं। विराट कोहली ने एक दशक तक राज किया और उसी निरंतरता के साथ बल्लेबाजी की। मॉर्डन डे क्रिकेट में उन्होंने सुपरमैन का जॉब किया है।'

आपको बता दें कि आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि शुभमन गिल को पहले सब लोग भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहते थे लेकिन अपने लगातार जबरदस्त प्रदर्शन से उन्होंने बता दिया है कि अब वो भारतीय क्रिकेट का वर्तमान हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now