WTC फाइनल के लिए आसान हुआ भारत का रास्ता, पूर्व क्रिकेटर ने बताई बड़ी वजह

भारतीय टीम लगातार दो जीत के साथ अच्छी स्थिति में है
भारतीय टीम लगातार दो जीत के साथ अच्छी स्थिति में है

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के क्वालिफिकेशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अब भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का रास्ता आसान हो गया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए दो में से केवल एक मैच जीतने होंगे या फिर दोनों ही मैच ड्रॉ कराने होंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इन दो मैचों में बुरी तरह हार से ऑस्ट्रेलिया को नुकसान जरूर हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में इस वक्त टॉप पर मौजूद है। हालांकि अगर भारत के खिलाफ वो बचे हुए दोनों मुकाबले भी बुरी तरह हार जाते हैं तो फिर उनके लिए खतरे की घंटी बज सकती है। भारत और श्रीलंका की टीमें ऑस्ट्रेलिया का काम खराब कर सकती हैं।

WTC फाइनल के लिए भारत का रास्ता बिल्कुल सीधा सा है - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का सीन अब पूरी तरह से स्पष्ट है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब धीरे-धीरे नीचे की तरफ जा रही है। इसकी वजह ये है कि टीम केवल हार रही है और किसी तरह का फायदा उन्हें पर्सेंटेज के हिसाब से नहीं हो रहा है। भारत के लिए ये काफी सीधा सा रास्ता है। या तो टीम एक मैच जीते या फिर दोनों ही मुकाबले ड्रॉ कराए। इसी वजह से भारत का रास्ता आसान हो गया है। अगला मैच इंदौर में है और मुझे लगता है कि जब तक हम अहमदाबाद में चौथे टेस्ट मैच के लिए पहुंचेंगे तब तक फाइनल में जा चुके होंगे। हालांकि इंदौर में बल्लेबाजी वाली पिच देखने को मिल सकती है। अगर ऑस्ट्रेलिया का कोई भी चांस है तो इसी पिच पर है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment