पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में के एल राहुल (KL Rahul) की जबरदस्त धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने के एल राहुल को भारत का बेस्ट टी20 बल्लेबाज करार दिया है।
के एल राहुल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 19 गेंद पर 50 रन बनाए और इस दौरान जबरदस्त चौके और छक्के लगाए। उनकी इस धुआंधार पारी की बदौलत भारतीय टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ 86 रनों का टार्गेट सातवें ओवर में हासिल करने में कामयाब रही और उन्होंने अपना नेट रन रेट बेहतर कर लिया।
के एल राहुल की बल्लेबाजी काफी जबरदस्त रही - आकाश चोपड़ा
के एल राहुल की बल्लेबाजी से आकाश चोपड़ा काफी प्रभावित दिखे। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "जिस तरह से के एल राहुल ने बल्लेबाजी की वो काफी शानदार थी। उन्होंने सिर्फ 19 गेंद पर 50 रन बना दिए। वो मार्क वाट का शिकार बने लेकिन उससे पहले उन्होंने छह चौके और तीन जबरदस्त छक्के लगाए। मैं ये लगातार कहता रहा हूं, भले ही आप लोग मेरा मजाक बनाएं लेकिन के एल राहुल बिना किसी शक के भारत के बेस्ट टी20 बल्लेबाज हैं।"
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ काफी बड़े अंतर से जीत हासिल की और इसी वजह से उनका नेट रन रेट अब काफी बेहतर हो गया है। स्कॉटलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 85 रन पर ही ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम को नेट रन रेट बेहतर रखने के लिए ये लक्ष्य 43 गेंदों में हासिल करना था और टीम इंडिया ने यह टार्गेट 39 गेंदों में ही हासिल कर लिया। इस जीत के बाद भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं अभी भी कायम हैं।