एशिया कप को लेकर छिड़ी बहस में आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

Nitesh
पीसीबी को आकाश चोपड़ा ने करारा जवाब दिया है
पीसीबी को आकाश चोपड़ा ने करारा जवाब दिया है

एशिया कप (Asia Cup) को लेकर इस वक्त भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) में तनातनी बढ़ गई है। बीसीसीआई ने साफ कह दिया है कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम खेलने नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। वहीं इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से धमकी आई है कि वो भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर देंगे। इन सबके बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई तो फिर एशिया कप का आयोजन भी वहां पर नहीं होगा।

दरअसल 2023 के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम वहां नहीं जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि टीम इंडिया न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के लिए जा सकती है लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई के इस बयान के बाद पाकिस्तान में काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भारत की आलोचना की है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धमकी दी है कि वो एशियन क्रिकेट काउंसिल की सदस्यता छोड़ देंगे। पीसीबी ने ये भी कहा कि इस तरह की बयानबाजी से एशिया और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दरार पैदा होगी। पीसीबी ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को बायकॉट करने की भी धमकी दी है।

वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने से पाकिस्तान को होगा नुकसान - आकाश चोपड़ा

वहीं आकाश चोपड़ा ने कहा है कि वर्ल्ड कप का बायकॉट करने से पाकिस्तान को ही नुकसान होगा। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'अगर भारत हिस्सा नहीं लेता है तो शायद एशिया कप का आयोजन ना हो। फिर तो कोई चांस ही नहीं रहेगा। वर्ल्ड कप के मुकाबले एशिया कप काफी छोटा टूर्नामेंट है। अगर आप वर्ल्ड कप में नहीं खेलते हैं तो फिर आईसीसी की तरफ से मिलने वाली बड़ी रकम भी आपको नहीं मिलेगी। ये वैसे ही है कि पहले कौन रिएक्ट करता है। मैं इसे सीरियस नहीं ले रहा। मेरे हिसाब से एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में नहीं होगा।'

Quick Links

Edited by Nitesh