Aakash Chopra reveals cricket commentator earning: क्रिकेट के दम पर क्रिकेटर्स ने अपनी देश-दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वहीं सभी क्रिकेटर्स आलीशान जिंदगी भी जीते हैं। क्रिकेटर्स की कमाई के बारे में जानने के लिए हर कोई दिलचस्पी रखता है। बता दें कि क्रिकेटर्स के अलावा इस खेल से जुड़े बाकी कई और लोग भी अच्छी कमाई करते हैं, जिनमें कमेंटेटर का नाम भी शामिल है।
कमेंटेटर अपनी कमेंट्री के साथ मैच को और दिलचस्प बनाते हैं। उनकी आपस में गेम के दौरान तीखी बातचीत मैच का रोमांच बढ़ा देती है। आपने देखा होगा कि अक्सर पूर्व क्रिकेटर्स ही कमेंट्री बॉक्स में नजर आते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो क्रिकेट फील्ड से नहीं जुड़े होते हैं लेकिन कमेंट्री में उनका मुकाबला करना आसान नहीं। इसी कड़ी में हम आपको बताते हैं कि इनकी एक दिन की कमाई कितनी होती है।
आकाश चोपड़ा ने कमेंटेटर की कमाई को लेकर किया बड़ा खुलासा
क्रिकेट में हिंदी भाषा के लोकप्रिय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए कमेंटेटर की कमाई के बारे में बताया। आकाश ने इस दौरान कमेंटेटर से जुड़ी हर बात बताई। जब उनसे पूछा गया कि कोई कमेंटेटर कितना पैसा कमा लेता है, तो इसके जवाब में चोपड़ा ने कहा कि ज्यादातर एक मैच की फीस मिलती है और फ्रेशर को 35 से 40 हजार रुपये मिलते हैं। वहीं, अगर कोई पूर्व खिलाड़ी या बड़ा नाम है तो प्रति मैच 6 से 10 लाख रुपये मिलते हैं। अगर ऐसे में कोई कमेंटेटर साल में 100 दिन कमेंट्री करता है, तो वह एक साल में लगभग 6 से 10 करोड़ रुपये कमा लेगा।
सूर्यकुमार यादव के कैच की कमेंट्री को खूब मिली थी सराहना
क्रिकेट के मैदान पर क्रिकेटर्स तो चौके-छक्के लगाते ही हैं, इसी के साथ अगर कमेंटेटर भी जोश में आ जाते हैं। ऐसे ही 2024 टी20 वर्ल्ड कप में मैच तो डगमगा ही रहा था, सब मायूस थे लेकिन जैसे ही आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का कैच पकड़ा तब जतिन सप्रू ने जो कमेंट्री की थी, उससे दर्शकों के अंदर मैच को लेकर और ज्यादा रोमांच बढ़ गया था।