Top 5 Highest Earned Cricketers from IPL: आईपीएल के 17 सीजन पूरे हो चुके हैं। इस लीग के चलते सभी खिलाड़ियों ने अच्छी खासी कमाई भी कर ली है। इसी कड़ी में हम आपको आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर्स के बारें में बताएंगे। आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों का भी नाम है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर्स
5. सुनील नरेन
आईपीएल से कमाई करने की लिस्ट में वेस्टइंडीज के सुनील नरेन भी कुछ कम नहीं हैं। वह इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है। उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए 113.24 करोड़ की कमाई की है।
4. रविंद्र जडेजा
आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने की लिस्ट में मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चौथे नंबर पर हैं। जडेजा ने आईपीएल से 125.01 करोड़ रुपए की कमाई की है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ की थी लेकिन बाद में चेन्नई फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा बन गए।
3. विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली नेटवर्थ के मामले में अन्य क्रिकेटर्स से काफी आगे हैं। वह क्रिकेट और विज्ञापनों के जरिए तगड़ी कमाई कर लेते हैं। कोहली ने आईपीएल में अभी तक केवल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला है और अच्छी-खासी कमाई भी की है। उन्होंने आईपीएल से अभी तक 188.2 करोड़ रूपए कमाए हैं।
2. महेंद्र सिंह धोनी
क्रिकेट जगत में अपनी कप्तानी, बल्लेबाजी और कूल अंदाज से अलग छवि बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। धोनी बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। वहीं, आईपीएल से कमाई करने की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान धोनी दूसरे नंबर पर हैं। आपको बता दें कि धोनी ने आईपीएल से अब तक 188.8 करोड़ रुपए की कमाई की है।
1. रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेट रोहित शर्मा क्रिकेट जगत का बड़ा नाम हैं। रोहित ने आईपीएल के 17 सीजन में डेक्कन चार्जस और मुंबई इंडियंस के लिए खेला है। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की है। रोहित ने आईपीएल से अब तक 194.6 करोड़ रूपए की कमाई की है।