वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को ड्रॉप किए जाने के बाद काफी तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हर कोई सेलेक्टर्स पर सवाल उठा रहा है कि आखिर पुजारा को क्यों टीम से ड्रॉप किया गया। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि सेलेक्टर्स ने अब फ्यूचर की तरफ देखना शुरू कर दिया है और इसी वजह से पुजारा को ड्रॉप करके यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम इंडिया में दो नए चेहरों को शामिल किया गया है और एक सीनियर खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अजिंक्य रहाणे को टीम में रखा गया है और सूर्यकुमार यादव को बाहर कर दिया गया है। भारतीय टीम में कुल 16 सदस्यों को शामिल किया गया है और बड़ी बात यह है कि चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को बाहर कर दिया गया है। टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को शामिल कर लिया गया है। उनके अलावा मुकेश कुमार का नाम भी इस टीम में शामिल है।
इंडियन टीम अब शायद अलग डायरेक्शन में जाना चाहती है - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने चेतेश्वर पुजारा को टीम से ड्रॉप किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
चेतेश्वर पुजारा टीम में नहीं हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि अब वो कभी वापसी नहीं कर सकते हैं क्योंकि रहाणे ने इसी तरह से वापसी की थी। पुजारा भी बीच में ड्रॉप हुए थे लेकिन काउंटी में जबरदस्त प्रदर्शन करके उन्होंने वापसी की थी। टेस्ट मैचों में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है लेकिन अब अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल की शुरूआत हो रही है और वो युवा तो होने वाले नहीं हैं। शायद यही वजह है कि इंडियन टीम अब अलग डायरेक्शन में जाना चाहती है।