"अगर ऑस्ट्रेलिया को अपनी गलती का अहसास हो गया होगा तो ट्रैविस हेड को खिलाएंगे"- आकाश चोपड़ा की आई बड़ी प्रतिक्रिया 

Australia Tour of India Training Session
Australia Tour of India Training Session

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) की जंग जारी है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार को दिल्ली में शुरू होने जा रहा है। अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इस दूसरे टेस्ट मैच में जहां भारतीय क्रिकेट टीम पहले टेस्ट की दमदार जीत के बाद बुलंद हौसलों के साथ उतरेगी, वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापसी करने की फिराक में है, लेकिन सबका ध्यान उनके टीम कॉम्बिनेशन पर है।

Ad

ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में काफी लचर प्रदर्शन के कारण एक पारी और 132 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद अब उनकी टीम में कुछ बदलाव की मांग उठने लगी है। इस बीच स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड को टीम में शामिल करने की बात बार-बार की जा रही है, जिन्हें हालिया अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नागपुर टेस्ट में बाहर बिठा दिया गया था। पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा भी हेड को दूसरे टेस्ट में खेलते देखना चाहते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम कई बदलाव कर सकती है - आकाश चोपड़ा

पूर्व भारतीय खिलाड़ी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की टीम में 2-3 बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा,

मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की अपनी में 2-3 बदलाव करेगी। कैमरन ग्रीन सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं, तो मुझे लगता है कि एक तो वो आएंगे। अगर ऑस्ट्रेलिया को समझ आ जाता है कि ट्रैविस हेड को पहला टेस्ट ना खेलाकर उनसे गलती हुई है, तो हेड की प्लेइंग XI में वापसी तय हैं। एश्टन एगर भी खेल सकते हैं, ऐसे में अब प्लेइंग-11 से बाहर कौन जाएगा?
यह संभव है कि अगर कैमरन ग्रीन कुछ ओवर फेंकते हैं तो बोलैंड को बाहर किया जा सकता है, लेकिन बोलैंड ने पिछले मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की है, और पैट कमिंस कप्तान हैं, इसलिए उन्हें नहीं छोड़ा जा सकता है, तो शायद बोलैंड। अगर ट्रैविस हेड खेल रहे हैं, तो मैट रेनशॉ को बाहर किया जा सकता है, वरना पीटर हैंड्सकॉम्ब को। लेकिन मैं फिर भी यही कहूंगा कि अगर मैच जीतना है या ड्रॉ कराना है तो कम से कम 5 गेंदबाजों को खिलाओ।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications