राहुल चाहर के अलावा पंजाब को एक और भारतीय स्पिनर की जरूरत है, आकाश चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया

Nitesh
राहुल चाहर के रूप में बेहतरीन स्पिनर पंजाब के पास है
राहुल चाहर के रूप में बेहतरीन स्पिनर पंजाब के पास है

आईपीएल (IPL) के आगामी ऑक्शन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की जरूरतों को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगले सीजन के लिए पंजाब किंग्स को एक भारतीय स्पिनर की जरूरत है और ऑक्शन के दौरान वो इसके ऊपर जरूर ध्यान देना चाहेंगे।

आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित होगा। इस ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के फाइनल लिस्ट की घोषणा कर दी गई है। आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस ऑक्शन को लेकर कई अहम जानकारियां दी। कोच्चि में होने वाले इस ऑक्शन में हैमर के नीचे 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी लेकिन केवल 87 ही खिलाड़ियों का चयन किया जा सकेगा, जिसमें 30 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट उपलब्ध हैं।

पंजाब किंग्स ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है उसमें लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हरप्रीत बरार हैं। हालांकि आकाश चोपड़ा के मुताबिक हरप्रीत को चाहर के साथ ज्यादा खिलाया नहीं गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के पास पर्स में काफी ज्यादा पैसे हैं और वो इसका फायदा उठाकर बेहतरीन खिलाड़ी का चयन कर सकते हैं।

पंजाब किंग्स को स्पिनर और डेथ गेंदबाज दोनों की जरूरत है - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा 'पंजाब किंग्स को राहुल चाहर के साथ एक इंडियन स्पिनर की जरूरत है। आप हरप्रीत बरार को उनके साथ नहीं खिलाते हैं तो फिर उसका क्या मतलब रह गया है। अगर आपके पास इतने ज्यादा पैसे हैं तो फिर एक क्वालिटी स्पिनर क्यों नहीं खरीदते हैं। टीम को शायद एक डेथ बॉलर की भी जरूरत पड़े। नाथन एलिस को मैं काफी काबिल गेंदबाज मानता हूं लेकिन इसके अलावा उनके पास रबाडा और अर्शदीप हैं लेकिन टीम को बेहतरीन भारतीय गेंदबाज की जरूरत है जो डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर सके। हालांकि ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध नहीं हैं।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment