भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) उन खिलाड़ियों में से हैं, जो स्क्वाड में होने पर प्लेइंग XI में अपनी जगह पक्की रखते हैं। बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने पिछले कुछ समय में गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन बल्लेबाजी में निराश किया है। उनकी बल्लेबाजी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की भी प्रतिक्रिया आई है, जिन्होंने जडेजा के बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट को लेकर चिंता जताई है। चोपड़ा के मुताबिक पिछले चार सालों में उनका स्ट्राइक रेट कम हुआ है।
रविंद्र जडेजा को एशिया कप 2023 में भी मौका मिला था लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने तीन पारियों में 8.33 की औसत और 47.17 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 25 रन बनाये थे।
आकाश चोपड़ा ने की रविंद्र जडेजा के बल्लेबाजी आंकड़ों की तुलना
चोपड़ा ने आंकड़ों की ओर इशारा करते हुए कहा कि जडेजा का करियर स्ट्राइक रेट 84.2 है जो 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से उनके 79.4 के स्ट्राइक रेट से अधिक है। पूर्व बल्लेबाज ने बताया कि 2019 के बाद से जडेजा का बल्लेबाजी औसत (39.4) उनके करियर औसत (31.9) की तुलना में काफी बेहतर रहा है।
रविंद्र जडेजा को वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी जगह मिली है और उन पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। निचले क्रम में आकर टीम के लिए उपयोगी रन जोड़ना काफी अहम है। ऐसे में उनके पास अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़कर लय में वापसी के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितम्बर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज एक अच्छा मौका है। जडेजा को तीनों वनडे के लिए स्क्वाड में जगह मिली है। ऐसे में उनका प्रयास यही होगा कि बल्लेबाजी में मौका मिलने पर अधिक से अधिक योगदान दे सकें और अपने ऊपर उठा रहे सवालों का जवाब दे पाएं। अब देखना होगा कि जड्डू बल्ले के साथ कैसा खेल दिखाएँगे।