"शुभमन गिल ने ओपनिंग का स्थान पक्का कर लिया है" - दोहरे शतक के बाद युवा बल्लेबाज को लेकर आई प्रतिक्रिया 

शुभमन गिल ने बतौर ओपनर वनडे में अपनी छाप छोड़ी है
शुभमन गिल ने बतौर ओपनर वनडे में अपनी छाप छोड़ी है

हैदराबाद में बीते बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज (IND vs NZ) के पहले वनडे मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला खूब बोला और उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए दोहरा शतक बनाया। उनकी पारी से पूर्व भारतीय ओपनर और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) भी काफी प्रभावित नजर आये और उन्होंने कहना है कि इस युवा बल्लेबाज ने वनडे में ओपनिंग का स्थान पक्का कर लिया है।

शुभमन गिल ने 149 गेंदों में 208 रनों की पारी खेली और वनडे इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। उनकी पारी में 19 चौके और नौ छक्के शामिल रहे। गिल की पारी की मदद से भारत ने 349/8 का स्कोर बनाया और न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि गिल ने अपने जबरदस्त दोहरे शतक से भारत के ओपनिंग बल्लेबाजों के इर्द-गिर्द चल रही बहस को विराम दे दिया है। उन्होंने कहा,

उन्होंने (गिल) इस बहस पर विराम लगा दिया है कि किसे ओपनिंग करनी चाहिए। इशान किशन के दोहरे शतक के बाद कुछ चर्चाएं हुई थीं और उससे पहले शिखर धवन को लेकर भी कुछ चर्चाएं थीं। कई बार यह भी महसूस किया गया कि केएल राहुल सही नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं या नहीं लेकिन अब यह स्पष्ट है कि शुभमन गिल को ओपनिंग करनी चाहिए।

शुभमन गिल वनडे में टॉप पर बल्लेबाजी करने के हक़दार हैं - आकाश चोपड़ा

उन्होंने कहा कि गिल टॉप ऑर्डर में खेलने के लिए हैं और पिछले दो महीनों में भारत की तरफ से वनडे में दो दोहरे शतक जड़े गए हैं। चोपड़ा ने कहा,

वह टॉप ऑर्डर में वनडे क्रिकेट खेलने के लिए हैं। भारत को पिछले डेढ़ से दो महीने में दो दोहरे शतक जड़ने वाले मिले हैं। इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था और यहां शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ। उन्होंने शानदार काम किया है और कितनी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं।

Quick Links