श्रेयस अय्यर के केकेआर के कैंप को ज्वाइन करने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, पूर्व खिलाड़ी ने BCCI कॉन्ट्रैक्ट से हटाए जाने को बताया सही 

India  v England - 1st Test Match: Day Two
India v England - 1st Test Match: Day Two

हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने वार्षिक अनुबंध की घोषणा की थी, जिसमें इशान किशन के साथ-साथ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी जगह नहीं दी गई। श्रेयस को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की बड़ी प्रतिक्रिया आई है। चोपड़ा का मानना है कि अगर श्रेयस रणजी खेलने के बजाय कोलकाता नाइट राइडर्स का कैंप ज्वाइन करने गए थे, तो फिर बीसीसीआई ने उन्हें अनुबंध ना देकर बिलकुल सही किया।

श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें अगले तीन मुकाबलों के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था। हालाँकि, बीसीसीआई की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई थी कि श्रेयस को खराब फॉर्म की वजह से बाहर किया गया है या फिर चोटिल होने की वजह से।

रिपोर्ट्स थी कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को खराब फॉर्म की वजह से ही ड्रॉप किया गया है और बोर्ड ने उन्हें रणजी ट्रॉफी में जाकर खेलने की सलाह दी है। हालाँकि, उन्होंने अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए क्वार्टर-फाइनल में हिस्सा नहीं लिया था और शायद इसी वजह से उन्हें अनुबंध लिस्ट में जगह भी नहीं मिली।

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर श्रेयस ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए नहीं खेलने का फैसला किया और इसके बजाय केकेआर कैंप में चले गए, तो उन्होंने मुसीबत को आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा,

ईएसपीएन क्रिकइंफो के आर्टिकल के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने विजाग मैच के बाद कहा था कि उनकी पीठ में हल्का दर्द है। एनसीए ने रिपोर्ट दी थी कि उन्हें कोई ताजा चोट नहीं लगी है और उन्हें लगता है कि वह खेलने के लिए तैयार हैं। उन्हें खेलने के लिए कहा गया क्योंकि रणजी ट्रॉफी चल रही थी। वहां श्रेयस अय्यर ने नहीं खेलने का फैसला किया। हालांकि, उसी आर्टिकल में लिखा है कि वह केकेआर के साथ प्री-सीजन कैंप के लिए गए थे। अब यह एक मुद्दा है। अगर ऐसा हुआ है और आपने केकेआर के कैंप में हिस्सा लिया है तो समस्या है।

आपको बता दें कि बीसीसीआई द्वारा कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटाए जाने के बाद, श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी की तरफ रूख कर लिया है और वह 2 मार्च से मुंबई के लिए तमिलनाडु के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए स्क्वाड में चुने गए हैं और उनके खेलने की भी संभावना है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now