भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी से शुरू होगी जिसका पहला मैच नागपुर के वीसीए स्टेडिम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें मैच के लिए नागपुर पहुंच चुकी हैं और अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके जरिये उन्होंने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का मजाक उड़ने की कोशिश की है। हालाँकि, टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाजी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने एक सवाल से उनकी बोलती बंद कर दी।
दरअसल, Cricket.com.au ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया के 36 रनों पर ऑलआउट होने वाली पारी का वीडियो साझा किया जिसके कैप्शन में एक हैरानी वाला इमोजी का प्रयोग करते हुए लिखा,
36 रन ऑलआउट। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है।
इस ट्वीट पर आकाश चोपड़ा ने रिप्लाई करते हुए जवाब में लिखा,
और सीरीज का स्कोर-लाइन?
गौरतबल है कि यह वीडियो 2020-21 में एडिलेड में खेले गए टेस्ट मुकाबले में भारत की दूसरी पारी का है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए, अपनी पहली पारी में 244 रन बनाये थे। ऑस्ट्रलिया टीम पहली पारी में 191 रनों पर ढेर हो गई थी और भारत को 53 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। दूसरी पारी में कंगारू टीम के गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया। पूरी मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में 36 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 8 विकेट से हराया था।
हालाँकि, सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने कंगारू टीम को 8 विकेट से मात देकर शानदार वापसी की और तीसरा मैच ड्रा रहा। चौथे मुकाबले में भारत ने मेजबानों को 3 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी। आकाश चोपड़ा अपने ट्वीट में इसी स्कोर लाइन के बारे में जिक्र किया है।