वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज का आयोजन नहीं होने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया 

Nitesh
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के अगले साइकल का ऐलान हो गया है। हालांकि इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला जाएगा। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसके लिए आईसीसी को जिम्मेदार ठहराया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक आईसीसी इवेंट में अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला ना हो तो फिर उसका मजा नहीं रह जाता है।

भारतीय टीम की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम दोनों ही बार फाइनल तक पहुंची है। हालांकि पाकिस्तान टीम का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है। दोनों ही टीमें इस दौरान हर एक देश के खिलाफ मुकाबला खेलती हैं लेकिन इनके बीच आपस में कोई भी टेस्ट मैच नहीं होता है।

भारत-पाकिस्तान मैच के बिना आईसीसी इवेंट संभव नहीं है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल एक आईसीसी इवेंट है और इसी वजह से इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना चाहिए।

उन्होंने कहा "आप हर एक टीम के खिलाफ नहीं खेलते हैं लेकिन ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है जो कि एक आईसीसी इवेंट है। चार साल हो गए हैं। क्या भारत-पाकिस्तान मैच के बिना आप किसी आईसीसी इवेंट की कल्पना कर सकते हैं ? ये कभी नहीं हुआ है। भारत-पाकिस्तान मुकाबलों को ज्यादा रेटिंग मिलती है और लोग पैसे बनाते हैं।"

आकाश चोपड़ा ने भारत और पाकिस्तान के बीच एक भी टेस्ट मैच नहीं कराने के लिए आईसीसी की आलोचना की। उन्होंने कहा "तो क्या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप आईसीसी इवेंट नहीं है ? इसमें आईसीसी का मेस होता है और इसका फाइनल खेला जाता है। छह साल हो जाएंगे और आप एक भी इंडिया-पाकिस्तान सीरीज नहीं करवा पाए हैं। अगर ये आईसीसी इवेंट नहीं है तो स्पष्ट बता दीजिए। या तो आप इसे द्विपक्षीय क्रिकेट मानिए या फिर ये स्वीकार कीजिए कि आपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को केवल दिखाने के लिए आयोजित किया है।"

Quick Links