आकाश चोपड़ा ने आरसीबी के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई

आरसीबी
आरसीबी

आकाश चोपड़ा ने आईपीएल यूएई में आयोजित होने की स्थिति में आरसीबी के जीतने की सम्भावना जताई। आकाश चोपड़ा ने यूएई के बड़े मैदानों का हवाला देते हुए अपनी बात रखी। आकाश चोपड़ा ने आरसीबी की गेंदबाजी को कमजोर माना। भारत में आरसीबी की गेंदबाजी की पोल खुलने बात कहते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि यूएई में ऐसा नहीं होगा। गौरतलब है कि आरसीबी अब तक आईपीएल में ख़िताब नहीं जीत पाई है।

यूट्यूब चैनल पर बातचीत में आकाश चोपड़ा ने कहा कि बड़े मैदानों पर खराब गेंदबाजी वाली टीम को फायदा मिलता है। आरसीबी के पास गेंदबाजी उतनी मजबूत नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूएई में परिस्थितियां भारत से ज्यादा अलग नहीं हैं और वहां गर्मी भी रहेगी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बिके हुए टिकट अगले साल तक मान्य

आरसीबी की बल्लेबाजी है मजबूत

आकाश चोपड़ा ने कहा कि यूएई में पिचें बल्लेबाजों के लिए मददगार नहीं होती हैं। स्पिनरों के लिए वहां मदद होने की उम्मीद है, ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए यह फायदे का सौदा हो सकता है। बल्लेबाजों को मशक्कत करनी पड़ सकती है। आकाश चोपड़ा की बात सही भी है क्योंकि अक्सर देखा जाता रहा है कि यूएई के मैदानों पर बड़े स्कोर बहुत कम बनते हैं। गेंदबाजों के लिए मैदान बड़े होने के कारण खुलकर गेंद डालना आसन रहता है, छोटी गेंद भी पड़ती है तब भी उन पर ज्यादा दबाव नहीं रहता।

आरसीबी
आरसीबी

आरसीबी की गेंदबाजी थोड़ा बेहतर प्रदर्शन यूएई में करती है, तो बाकी काम बल्लेबाजों का रहेगा। विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजों के लिए रन बनाने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। हालाँकि पिचें धीमी रहेगी लेकिन ये दोनों बल्लेबाज खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढालने में सक्षम हैं। आईपीएल को लेकर फ़िलहाल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होनी है। उसके बाद भारतीय खिलाड़ियों की ट्रेनिंग भी शुरू होनी है, भारत सरकार से अनुमति सहित कई कार्य अभी होने बाकी हैं।

कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट सहित अन्य खेल बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज से इस खेल की बहाली तो हुई है लेकिन पूरी तरह से कब यह पटरी पर लौटेगा, इस पर कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी।

आईपीएल में अलग-अलग देशों के खिलाड़ी आएँगे या नहीं, इस पर भी गौर करना होगा। कोरोना वायरस की भयावह स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई को खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा। कई चुनौतियाँ आईपीएल को लेकर आने वाली है, उनसे कैसे निपटा जाएगा यह देखने वाली बात होगी।

Quick Links