"पैसे के लिए वो ऐसा...',यशस्वी जायसवाल के मुंबई से गोवा की टीम में शामिल होने पर आकाश चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया

भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Image Credits: X/@BCCI)
भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Image Credits: X/@BCCI)

Aakash Chopra Statement on Yashasvi Jaiswal Team Change: भारत में इन दिनों आईपीएल के मुकाबले खेले जा रहे हैं और टीम के खिलाड़ी भी इसमें व्यस्त हैं। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ा कदम उठाया है। यशस्वी ने अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़ने का फैसला लिया है। यशस्वी जायसवाल ने अब तक सिर्फ मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार यशस्वी ने अगले घरेलू सत्र के लिए गोवा की ओर से खेलने के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से NOC की मांग की है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही आकाश ने सूर्यकुमार यादव के भी घरेलू टीम बदलने पर की झूठी खबर पर सवाल खड़े किए हैं। आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसे लेकर बात की।

Ad

आकाश चोपड़ा ने कहा,

"एक बड़ी खबर आई है कि यशस्वी जायसवाल ने मुंबई का साथ छोड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही एक खबर और आई है कि सूर्यकुमार यादव भी जाने वाले हैं। सूर्यकुमार यादव ने इसे झूठी खबर बताया है। यह अबीज बात है कि ऐसा बार-बार होता है और बहुत बार इसमें वहीं लोग शामिल होते है, जो पहले भी यह काम कर चुके होते हैं। मैं सिर्फ इस खबर की बात नहीं कर रहा हूं। हालांकि हमें ऐसे खबरों को बढ़ावा ही क्यों देना? "
Ad

आकाश ने आगे यशस्वी पर बात करते हुए कहा,

"यश्स्वी का जाना बहुत बड़ी खबर है। वह पैसे के लिए नहीं गए होंगे। टीम इंडिया के क्रिकेटरों को पैसे मिलते हैं। मैंने खुद तीन साल तक प्रोफेशनल क्रिकेट खेला है। पहले यह पैसों के लिए होता था, लेकिन अब यशस्वी जायसवाल की कीमत (आईपीएल में) 18 करोड़ रुपये है और भारत टीम कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में भी उनका नाम शामिल होगा। इस लिहाज से वह पैसे के लिए ऐसा नहीं करेंगे।"

बता दें कि यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 18 करोड़ रुपये प्राइस मनी देकर अपनी टीम में रिटेन किया था। बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज को बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट 2023-24 में ग्रेड बी कैटेगरी में शामिल किया गया थाष हालांकि इस साल उनका ग्रेड में बढ़ोतरी भी की जा सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications