CSK के खिलाफ मैच के बाद सीधे बेंगलुरु पहुंचे संजू सैमसन, सामने आई बड़ी वजह 

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals - 2024 Indian Premier League - Source: Getty
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन- Source: Getty

Sanju Samson Wicketkeeping in IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन गुवाहाटी में आरआर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। आरआर के नियमित कप्तान संजू सैमसन पहले 3 मैचों में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते नजर आए लेकिन अब वह बेंगलुरु पहुंच गए हैं और वहां बीसीसीआई से खास चीज की अनुमति लेंगे।

Ad

संजू ने विकेटकीपिंग करने की मंजूरी लेने के लिए बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का रुख किया। वह गुवाहाटी में तीसरा मैच खेलने के बाद सोमवार को बेंगलुरु पहुंचे हैं। संजू को हाथ की पहली उंगली में सर्जरी के बाद बीसीसीआई से आईपीएल में बतौर बल्लेबाज खेलने की मंजूरी मिली थी। अब संजू को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के स्पोर्ट साइंस विंग में टेस्टिंग से गुजरना होगा।

अगले मैच में विकेटकीपिंग करते नजर आ सकते हैं संजू सैमसन

ऐसे में अगर उन्हें बीसीसीआई की ओर से मंजूरी मिल जाती है तो वह अगले मैच से कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। संजू के सिर्फ बतौर बल्लेबाज के रूप खेलने की मंजूरी के कारण अब तक रियान पराग आरआर की कप्तानी संभाल रहे थे। राजस्थान का अगला मैच शनिवार 5 अप्रैल को चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स से होगा।

क्रिकबज को एक सूत्र ने बताया,

"संजू बाकी मैचों में विकेटकीपिंग करने की मंजूरी मांगेंगे और वह अगले मेच में आरआर के कप्तान के तौर पर वापसी की उम्मीद करेंगे, जो लगभग एक हफ्ते बाद खेला जाना है।"
Ad

IPL 2025 में RR के तीन मैचों में संजू सैमसन का प्रदर्शन

अगर संजू सैमसन के तीन मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मुकाबले में 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद अगले दो मैचों में संजू ने पहले केकेआर के खिलाफ 13 और अब सीएसके के खिलाफ 20 रन बनाए। वहीं, आरआर के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी पूरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं। वह 3 मैचों में अब तक सिर्फ 34 रन ही बना सके हैं।

अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल 2025 में मिली-जुली शुरुआत की। पहले दो मैचों में हार के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे थी, लेकिन अब सीएसके के खिलाफ टीम ने पहली जीत दर्ज करके कमबैक करना शुरू किया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications