Highest Total in IPL History: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने कहर बरपाया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 286 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया है। राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतने के लिए 287 रन का पहाड़ पार करना होगा। इस बीच हैदराबाद की टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। हैदराबाद की टीम ने एक तरफ जहां आईपीएल में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है तो वही अब आईपीएल में 3 बड़े टोटल पर हैदराबाद ने अपना नाम लिखवा दिया है।
अब हमारे साथ देखिए कि काव्या मारन की टीम के तीन बड़े टोटल किस टीम के खिलाफ और किस सीजन में आए।
3. सनराइजर्स हैदराबाद - 277/3 vs मुंबई इंडियंस
आईपीएल इतिहास में तीसरा बड़ा टोटल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के नाम है। 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक जड़े थे। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 23 गेंदों में 68 रन जोड़े थे। एक तरफ जहा हेंड ने 250 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 24 गेंदों में 62 रन बनाए थे तो अभिषेक ने 270 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 23 गेंदों में 63 रन की पारी खेली थी। 20 ओवर में हैदराबाद ने 3 विकेट पर 277 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर पर 5 विकेट पर सिर्फ 246 रन ही बना सकी।
2.सनराइजर्स हैदराबाद - 286/6 vs राजस्थान रॉयल्स
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन के पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया। ईशान किशन ने फ्रेंचाइजी के लिए अपने पहले ही मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद शतक जड़ा है। उन्होंने 47 गेंदों में 225 के शानदार स्ट्राइक रेट से 11 चौके और 6 छक्के लगाए हैं। इससे पहले ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। हेड ने भी टीम के लिए अर्धशतक बनाया है। हैदराबान ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 286 रन बनाए।
1.सनराइजर्स हैदराबाद - 287/3 vs रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु
पिछले सीजन आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु के खिलाफ कहर बरपाया था और आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा टोटल स्कोर बनाया था। हैदराबाद की टीम ने 3 विकेट गंवाकर 287 रन बनाए थे। ट्रेविस हेड ने इस मैच में 41 गेंदों में शतक जड़ा था। इसके साथ हेनरिक क्लासेन ने भी अपने बल्ले से दमदार अर्धशतक बनाया था। हैदराबाद ने 25 रन से मैच अपने नाम किया था।