सूर्यकुमार यादव vs रुतुराज गायकवाड़: IPL में किसके बल्ले से हुई है रनों की ज्यादा बारिश; जानें दोनों धाकड़ खिलाड़ियों के आंकड़े

सीएसके के कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ और एमआई के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Image Credits-Getty)
सीएसके के कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ और एमआई के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Image Credits-Getty)

Suryakumar Yadav vs Ruturaj Gaikwad IPL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच महामुकाबले के साथ आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। आईपीएल 2025 का सीजन गोल्ड और बोल्ड जनरेशन के बीच हाई वोल्टेज मुकाबलों के लिए खास होने वाला है। आईपीएल 2025 में पहले डबल हेडर मुकाबले में आज यानी रविवार, 23 मार्च को जहां राजस्थान रॉयल्स के सामने पिछले सीजन की रनर आप सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती है।

Ad

दूसरी तरफ शाम को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे तो वहीं दूसरी ओर रुतुराज गायकवाड़ अपनी कप्तानी में सीएसके के लिए दूसरे सीजन की शुरुआत करेंगे। रुतुराज की कप्तानी में सीएसके के लिए पहला सीजन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा था।

अब इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि 18वें सीजन में आईपीएल की दो सबसे सफल टीमों के कप्तानों का कैसा रिकॉर्ड है। यानी हम बात कर रहे हैं रुतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव की। दोनों में किसके बल्ले से ज्यादा रन आए हैं, इसके लिए जानते हैं दोनों बल्लेबाजों के आंकड़े:–

रुतुराज गायकवाड़

2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने आईपीएल करियर का आगाज करने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने 2024 में फ्रेंचाइजी की कमान संभाली। 5 सालों में रुतुराज ने सीएसके के लिए बल्ले से 2380 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 136.86 के स्ट्राइक रेट और 41.75 की औसत से 2 शतक और 18 अर्धशतक भी निकले हैं। हालांकि 2021 का सीजन रुतुराज के लिए आईपीएल का सबसे सफल सीजन रहा था, जिसमें उन्होंने 16 मैचों में 136.26 के स्ट्राइक रेट और 45.35 की औसत से 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़े थे। आईपीएल 2021 में रुतुराज ने अपने बल्ले से कुल 635 रन बनाए थे। आईपीएल 2024 में नाबाद रहते हुए 108 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

Ad

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव 2012 से आईपीएल खेल रहे हैं और उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से लीग में डेब्यू किया था। सूर्यकुमार 2014 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ रहे, लेकिन इसके बाद वह अब तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलता आ रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 145.32 के स्ट्राइक रेट और 32.08 की औसत से कुल 3594 रन बनाए हैं। 2023 में उनके बल्ले से नाबाद 103 की पारी लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। दांए हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल के 12 सीजन में कुल 2 शतक और 24 अर्धशतक जड़े हैं। आईपीएल 2023 में सूर्यकुमार के बल्ले से 16 मैचों में सबसे ज्यादा 605 रन आए और इस दौरान 181.13 उनका स्ट्राइक रेट रहा।

अगर बात करें तो रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल में ज्यादा कारगार साबित हुए हैं। उन्होंने सिर्फ 5 सीजन में 2 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं तो वहीं सूर्यकुमार भी आईपीएल 12 सीजन में 2 ही शतक लगा चुके हैं। हालांकि उनके 55 अर्धशतक हैं, लेकिन रुतुराज ने अपने करियर के कुछ शुरुआती सालों में ही 2300 से ज्यादा रन बना चुके हैं। अब देखना होगा कि 2025 में इन दोनों में से किसका प्रदर्शन ज्यादा शानदार रहता है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications