Top Scorer Captain in IPL 2025: आईपीएल के 18वें का आगाज होने में बस दो दिन बाकी हैं। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले से लीग का आगाज होगा। 2 महीने के टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। अगर कप्तानी की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के पैट कमिंस के अलावा बाकी सभी 9 फेंचाइजी ने भारतीय खिलाड़ियों पर अपना भरोसा दिखाया है। सभी 10 टीमों के कप्तान में से पैट कमिंस, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं तो वहीं बाकी 7 टीमों के कप्तान पूर्ण रूप से बल्लेबाज हैं।
अब इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपीएल 2025 में कौन-से तीन कप्तान बल्ले से धूम-धड़ाका करते हुए सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
3.संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान और वीकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का पिछले कुछ समय से सबसे छोटे फार्मेट में शानदार फॉर्म रहा है। मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने 18.5 करोड़ में संजू को टीम का हिस्सा बनाया। 2016 और 2017 में दिल्ली के साथ रहने के बाद संजू ने एक बार फिर अपनी पहली टीम राजस्थान में वापसी की। 2021 में संजू को आरआर की कप्तानी मिली। संजू ने बल्लेबाज के तौर पर आईपीएल में 12 साल के करियर में 168 मैचों की 163 पारियों में 138.69 के स्ट्राइक रेट से 3 शतक और 25 अर्धशतक के साथ 4419 रन बनाए हैं। साल 2024 में संजू ने आरआर के लिए 16 मौचों की 15 पारियों में 48.27 की औसत और 153.46 रे स्ट्रइक रेट से कुल 531 रन बनाए।
2.रुतुराज गायकवाड़
2020 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ अपने आईपीएल करियर का आगाज करने वाले रुतुराज को फ्रेंचाइजी ने 18.5 करोड़ में स्क्वॉड का हिस्सा बनाया। 2024 में एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद महाराष्ट्र के बल्लेबाज ने सीएसके की कमान संभाली और 14 मैचों में 53 की औसत और 141.16 के स्ट्राइक रेट से कुल 583 रन बनाए। हालांकि 2024 में सीएसके कुछ अच्छा नहीं कर पाई और पॉइट्स टेबल में पांचवे स्थान पर रही थी। रुतुराज ने आईपीएल के 66 मैचों की 65 पारियों में 41.75 की औसत और 136.86 के स्ट्राइक रेट से कुल 2380 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 18 अर्धशतक भी बनाए।
1.शुभमन गिल
2024 में हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस (GG) से वापस मुंबई इंडियंस में शामिल होने पर फ्रेंचाइजी की कमान भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में थमा दी गई। गुजरात के घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोलता है। 2018 में केकेआर की ओर से आईपीएल में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल 2022 में गुजरात का हिस्सा बन गए। गिल ने 7 सालों के आईपीएल करियर में 103 मैचों की 100 पारियों में 4 शतक और 20 अर्धशतक के साथ 135.69 के स्ट्राइक रेट और 37.83 की औसत से 3216 रन जड़े हैं। कप्तान के तौर पर साल 2024 में उन्होंने 12 मुकाबलों में 38.72 औसत और 147.40 स्ट्राइक रेट से कुल 426 रन बनाए।