Most Runs For CSK : आईपीएल 2025 के आगाज में बस कुछ ही दिन बाकी हैं और सभी टीमें अपने अभियान के लिए अब पूरी तरह से तैयार हैं। लीग की दो सबसे खास टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपना पहला मुकाबला अपनी सबसे कड़ी प्रतिद्वंदी टीम मुंबई इंडियंस (MI) के साथ 23 मार्च को खेलेगी। रुतुराज गायकवाड़ टीम का नेतृत्व करेंगे। 5 बार की चैंपियन टीम चेन्नई ने मेगा ऑक्शन में कई पुराने और युवा खिलाड़ियों को अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया। टीम ने रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र जैसे खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया।
एक तरफ जहां रुतुराज कप्तान और रचिन रविंद्र पारी का आगाज करके टीम को अच्छी शुरुआत देने का जिम्मा अपने कंधों पर लेंगे तो वहीं कॉन्वे, रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी पारी को खत्म करेंगे। आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2025 के सीजन में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
3.राहुल त्रिपाठी
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को मेगा ऑक्शन 2025 में सीएसके ने 3.40 करोड़ की बड़ी देकर अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया। हालांकि त्रिपाठी ने एशआरएच के लिए पिछले सीजन 2024 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। अब इस सीजन में त्रिपाठी के लिए खुद को साबित करने काफी महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने 2024 में एसआरएच के लिए छह मैचों में 27.50 की औसत से सिर्फ 165 रन बनाए थे। 2022 का आईपीएल सीजन राहुल त्रिपाठी के लिए खास रहा, जहां उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 37.55 की औसत से 413 रन बनाए। राहुल को हम ओपनिंग या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देख सकते हैं। वह पावरप्ले में अपने बल्ले से आग उगलने के लिए जाने जाते हैं।
2.डेवोन कॉनवे
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे से सीएसके को काफी उम्मीदें हैं। 2024 में चोट के कारण वह लीग का हिस्सा नहीं बन सके थे। सीएसके के भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक कॉनवे आईपीएल 2025 में पारी का आगाज करते हउए नजर आ सकते हैं। कॉनवे इस वक्त अच्छे फॉर्म में हैं और वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो सकते हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ कॉनवे का रिकॉर्ड काफी अच्छा है और वह कदमों का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए भी जाने जाते हैं। हालांकि विकेटकीपिंग करने के चलते वह गेंदबाजी नहीं करते हैं, लेकिन वह स्टंप्स के पीछे से बल्लेबाजों को चकमा देना काफी अच्छे से जानते हैं। 2023 में कॉन्वे ने 16 मैचों में 52 की औसत से 672 रन बनाए थे। इससे पहले कीवी बल्लेबाज ने 2022 में 7 मैचों में 42 की औसत से 262 रन बनाए थे।
1.रुतुराज गायकवाड़
2024 में एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद युवा भारतीय बल्लेबाज के हाथों में सीएसके की कमान है। हालांकि 2024 में सीएसके का सफर कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। अब इस सीजन में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाते हुए नजर आ सकते हैं। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर होने के बाद रुतुराज एकबार फिर बतौर ओपनर टीम के लिए बल्ले से धमाका करते हुए नजर आ सकते हैं। 2021 में सीएसके को खिताब जीताने में गायकवाड़ का काफी अहम रोल रहा था। 2023 और 2024 में भी गायकवाड़ ने सीएसके के लिए 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। पिछले सीजन में कप्तान के रूप में गायकवाड़ ने 53 की औसत से 4 अर्धशतक के साथ 283 रन बनाए हैं। रुतुराज पर लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी करना सबसे बड़ा लक्ष्य होगा। अब देखना होगा कि ओपनर के रूप में महाराष्ट्र का यह बल्लेबाज टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर पाता है या नहीं।