5 Teams Best Wicketkeeper Batters: 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 में 10 टीमें आपस में भिड़ेंगी। 2 महीने से ज्यादा दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 13 शहरों में 10 टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़ंत होगी। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। अगर विकेटकीपर बल्लेबाज की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी में से एक एमएस धोनी हैं, जिन्होंने स्टंप्स के पीछे से टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि आईपीएल 2025 में विकेटकीपर के आधार पर कौन-सी 5 टीमें टॉप पर हैं।
5.रॉयस चैलेजर्स बेंगलुरु (RCB)
2024 में दिनेश कार्तिक के संन्यास लेने के बाद नवंबर में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने बेहतरीन विकेटकीपर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कड़ी मशक्कत की। उन्होंने 22.50 करोड़ की बड़ी रकम में जितेश शर्मा और फिल साल्ट को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। आरसीबी फिल साल्ट और जितेश शर्मा दोनों को एक ही समय में मैदान पर उतार सकती है। एक तरफ साल्ट जहां टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में अहम भूमिका निभाएंगे तो जितेश लोअर ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में आरसीबी के लिए 15-20 रन ज्यादा स्कोर बोर्ड पर लगा सकते हैं।
4.राजस्थान रॉयल्स (RR)
आईपीएल 2025 से पहले आरआर एकलौती ऐसी टीम थी, जिसमें दो विकेटकीपर संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल शामिल थे। आरआर ने दोनों को रिटेन के लिए 32 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। संजू पिछले कुछ समय से ओपनर के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अब ऐसे में संजू आरआर के लिए पारी का आगाज करके टीम को अच्छा स्टार्ट देंगें तो संजू की चोट के कारण शुरू के कुछ मैचों में जुरेल को विकेटकीपिंग का मौका मिल सकता है। जुरेल के पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका है और वह मिडिल ऑर्डर में बल्ले से भी अपना दमखम दिखा सकते हैं।
3.कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास एक ओर जहां क्विंटन डी कॉक हैं तो दूसरी ओर रहमानुल्लाह गुरबाज है। क्विटन के पास जहां अनुभव है तो वही रहमानुल्लाह हाल ही में बेहतरीन क्रिकेटर बनकर उभरे हैं। हालांकि उम्मीद बहुत कम है कि केकेआर दोनों को एक साथ प्लेइंग इलेवन में शामिल करेगी। डी कॉक अपने बड़े शॉर्ट्स से स्कोर बोर्ड का जिम्मा संभालते हैं तो वहीं गुरबाज आधुनिक टी20 बल्लेबाज के रूप में बेहतरीन ऑप्शन बनकर सामने आए हैं। टीम के पास लवनीथ सिसोदिया के रूप में भारतीय विकेटकीपर भी है।
2.सनराइजर्स हैदराबाज (SRH)
सनराइजर्स हैदराबाद के पास ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन के रूप में दुनिया के दो बेहतरीन विकेटकीपर हैं। अब कप्तान कमिंस किसे विकेटकीपिंग का मौका देंगे इसके लिए हमें मैच का इंतजार करना होगा, लेकिन क्लासेन और ईशान दोनों के पास बल्लेबाज के रूप में अच्छा क्लास है। दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम में दूसरे विकेटकीपर की मौजूदगी में फिल्डिंग करते हुए नजर आते हैं, जो एसआरएच में भी संभव हो सकता है। एक तरफ जहां ईशान तेज गेंदबाजों के खिलाफ जमकर प्रहार करते हैं तो क्लासेन का बल्ला स्पिन के खिलाफ जमकर बोलता है।
1.लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लखनऊ सपुर किंग्स का हिस्सा है। लखनऊ ने पंत को अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाने के लिए ऑक्शन में जान फूंक दी थी। एलएसजी के पास सबसे बड़ी रकम 48 करोड़ के विकेटकीपर हैं, जिससे बहुत कुछ साफ हो रहा है। फ्रेंचाइजी के पास ऋषभ पंत और निकोलस पूरन के रूप में दुनिया के दो सबसे विस्फोटक विकेटकीपर हैं। दोनों को अगर फ्रेंचाइजी ने प्लेंइग इलेवन में एकसाथ मौका दिया तो वह मैच का रूख बदल सकता है। हालांकि पूरन एलएसजी के लिए पहले भी विकेटकीपिंग कर चुके हैं तो संभानवा है कि इस बार पंत स्टंप्स के पीछे नजर आएंगे और पूरन फिल्डिंग के रूप में अहम भूमिका निभाएंगे।