5 खिलाड़ी जो इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास लेकिन IPL 2025 में आएंगे नजर

IPL - Rajasthan Royals v Chennai Super Kings - Source: Getty
आईपीएल 2025 में सीएसके के खिलाड़ी एमएस धोनी - Source: Getty

5 Retired Players International Cricket in IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च की शाम को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच महामुकाबले से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते पहला और फाइनल मुकाबला कोलकाता में ही खेला जाएगा। 65 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट मे 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमें अपने अभियान को लेकर काफी उत्साहित है। सभी टीमों के खिलाड़ी नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं।

Ad

हर सीजन की तरह इस बार कई युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने को बेताब हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी का नाम सबसे आगे है लेकिन कुछ उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही 5 उम्रदराज खिलाड़ियों पर।

5. ट्रेंट बोल्ट

35 साल के कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस ने अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। बोल्ट ने 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। बोल्ट ने 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और वह पांच अलग-अलग फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं। बोल्ट ने आईपीएल में 121 विकेट अपने नाम किए हैं।

4. सुनील नरेन

36 वर्षीय कैरेबियाई ऑलराइंडर सुनील नरेन ने आईपीएल में अपनी गहरी छाप छोड़ी है और वह 2012 से कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए हैं। 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय कहने के बाद से वह कई लीग खेलते हुए नजर आते हैं। इस बार वह 200 विकेट पार करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।

Ad

3. मोईन अली

कोलकाता नाइट राइडर्स के 37 वर्षीय खिलाड़ी 2018 में आरसीबी के साथ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। इंग्लिश ऑलराउंडर ने 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इससे पहले मोईन अली 4 सीजन तक सीएसके का हिस्सा थे। मोईन ने आईपीएल में 1162 रन और 35 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

2. रविचंद्रन अश्विन

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2024 के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच से पहले इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लिया। 38 साल के गेंदबाज अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2009 में अपने करियर की शुरुआत की थी। अश्विन इस सीजन में सीएसके के लिए अपना 100वां मैच खेल सकते हैं।

1. एमएस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के पहले सीजन 2008 में फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने थे। धोनी आईपीएल खेलने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान हैं और उन्होंने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। उनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications