Afghanistan semi final chances in Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार अफगानिस्तान का भी जलवा देखने को मिलेगा। अफगान टीम ने 2023 वर्ल्ड कप में अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण इस बार मिनी वर्ल्ड कप में अपना स्थान पक्का किया और उसके ऊपर सभी की नजर होगी। इस टीम को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोहपडा ने भी प्रतिक्रिया दी है, जिनका मानना है कि अफगानिस्तान अपने स्पिनर्स के दम पर सेमीफाइनल तक आसानी से पहुंच सकता है। चोपड़ा का मानना है कि अफगानिस्तानी टीम स्पिनर्स के साथ विरोधियों पर आक्रमण करने को देखेगी।
2025 चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में खेली जाएगी। अफगानिस्तान को ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है और उसका मुकाबला कराची में दक्षिण अफ्रीका और लाहौर में अन्य दो टीमों से होगा। इन परिस्थितियों में अफगानिस्तानी स्पिनर कहर बरपा सकते हैं।
अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं पर क्या बोले आकाश चोपड़ा?
अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तान टीम को लेकर कहा:
"उनकी रणनीति बहुत सरल है। वे 40 ओवर की स्पिन गेंदबाजी करेंगे। चाहे आप कितनी भी सपाट पिच बना लें, वे अपनी स्पिन की गुणवत्ता को देखते हुए काम करेंगे। अगर आप राशिद खान के खिलाफ बच जाते हैं, तो आप नूर अहमद के खिलाफ फंस जाएंगे। अगर आप नूर के खिलाफ बच जाते हैं, तो अल्लाह गजनफर आपको पकड़ लेंगे, और अगर आप वहां भी बच जाते हैं, तो मोहम्मद नबी से नहीं बच पाएंगे। वे 270 से 280 रन के मैच चाहेंगे। वे 325 से 350 रन की पिचें नहीं चाहेंगे। उनकी रेंज 250 से 290 के बीच होगी, जहां उनकी बल्लेबाजी काम करेगी, और वे आपको वहां पहुंचने नहीं देंगे। उनके सेमीफाइनल में पहुंचने का अच्छा मौका है। यह एक मजबूत संभावना है।"
आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कई बड़ी टीमों को चौंकाने का काम किया था। ऐसे में उसे इस बार कोई भी हल्के में नहीं लेना चाहेगा। उन्होंने अपने प्रदर्शन में कुछ समय से निरंतर भी दिखाई है। अब देखना होगा कि इस बार हश्मतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान का प्रदर्शन कैसा रहता है।