कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है। पंडित केकेआर में ब्रेंडन मैकलम (Brendon McCullum) की जगह लेंगे। भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को पूरा भरोसा नहीं है कि चंद्रकांत पंडित की कोच के रूप में सख्त सोच कोलकाता नाइटराइडर्स में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए काम करेगी।
चंद्रकांत पंडित ने भारत के घरेलू स्तर में गजब की उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपनी कोचिंग में विदर्भ और मध्यप्रदेश जैसी टीमों को रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाया।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए चंद्रकांत पंडित की नियुक्ति पर कहा, 'यह कहानी अच्छी है क्योंकि चंद्रकांत पंडित की कोचिंग की स्टाइल है कि वो खिलाड़ियों को खूब डांटते हैं और लड़कों को खूब दौड़ाते हैं। मैं हर्षा भोगले के ट्वीट से पूरी तरह सहमत हूं। सख्ती छोटे बच्चों के साथ कभी चल जाती है, लेकिन क्या वही रणनीति अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ काम करेगी?'
चोपड़ा ने ध्यान दिलाया कि काफी सफल कोच को केकेआर के बड़े खिलाड़ियों के सामने थोड़ा उदार होना पड़ेगा। उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं कि चंद्रकांत पंडित को अन्य रणनीति पता नहीं होगी, लेकिन यह आईपीएल में शानदार मिश्रण होगा क्योंकि यहां आपको डांटना कम है और अच्छी तरह बात करना है क्योंकि आपके पास कई स्थापित खिलाड़ी हैं।'
60 साल के चंद्रकांत पंडित को भारतीय क्रिकेट का एलेक्स फर्ग्यूसन कहा जाता है। बहरहाल, चोपड़ा ने कहा कि पंडित का ध्यान केकेआर का भाग्य बदलने पर होगा।
उन्होंने कहा, 'कोलकाता का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा। मेरे ख्याल से उन्हें चीजें सही क्रम में लाना होगी और इसके लिए कोच चंद्रकांत पंडित रहेंगे, तो उन्हें शुभकामनाएं। भारतीय कोच को जब हेड कोच का पद मिलता है तो यह बहुत अच्छी दिशा में बढ़ता हुआ कदम नजर आता है।'
चोपड़ा ने आईपीएल में भारतीय कोचों के हेड कोच के पद की नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा, 'निश्चित ही अनिल कुंबले वहां कुछ समय से हैं। संजय बांगड़ हेड कोच रहे, जो कि शानदार है क्योंकि वो भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच भी रहे। इससे थोड़ा फर्क पड़ता है। तो संजय बांगड़, चंद्रकांत पंडित, अनिल कुंबले, चीजें अच्छी नजर आ रही हैं।'