"किरोन पोलार्ड को ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी" - मुंबई इंडियंस के सीनियर ऑलराउंडर को लेकर दिग्गज ने दी प्रतिक्रिया 

किरोन पोलार्ड से मुंबई को तेज बल्लेबाजी की उम्मीद होगी
किरोन पोलार्ड से मुंबई को तेज बल्लेबाजी की उम्मीद होगी

मुंबई इंडियंस (MI) के दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के लिए मौजूदा आईपीएल कुछ खास नहीं रहा है और कहीं ना कहीं उनके खराब प्रदर्शन की वजह से मुंबई भी संघर्ष कर रही है। इसी को देखते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पोलार्ड से अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने की बात कही है, खासकर कि बल्लेबाजी के मामले में।

पोलार्ड ने इस सीजन दो मैचों में 83 की स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाये हैं। वहीं गेंदबाजी में एक सफलता हासिल की है। पांड्या ब्रदर्स के जाने के बाद पोलार्ड पर मध्यक्रम में जिम्मेदारी का दबाव है।

केकेआर के खिलाफ मैच से आकाश चोपड़ा ने अनुभवी खिलाड़ी से अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाने का आग्रह किया। अपने यूट्यूब चैनल पर मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए चोपड़ा ने कहा,

मध्यक्रम में, मुंबई के पास किरोन पोलार्ड और टिम डेविड हैं। किरोन पोलार्ड को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्हें 10 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है, जिसका मतलब है कि उनके पास मैच जिताने वाली पारी खेलने का पर्याप्त मौका होगा। उन्हें अपने खेल को ऊपर उठाने की जरूरत है।

चोपड़ा ने आगे टिम डेविड को लेकर कहा,

टिम बड़ी खरीद है। उन्हें बड़े छक्के मारने की क्षमता के आधार पर ₹8 करोड़ से अधिक की कीमत पर साइन किया गया था। वास्तव में, कुछ लोगों ने उन्हें सिक्स-हिटिंग मशीन कहा था। मुंबई ने अभी तक केवल दो मैच खेले हैं। उन्होंने पहले मैच में एक छक्का लगाया, दूसरे में कोई नहीं। हालांकि अभी शुरुआत है और किसे पता कि आगे क्या हो सकता है।
youtube-cover

डेनियल सैम्स को लेकर भी आकाश चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया

मुंबई इंडियंस ने शुरूआती दो मैचों में डेनियल सैम्स को खिलाया। यह खिलाड़ी गेंदबाजी के मामले में बहुत महंगा साबित हुआ और बल्लेबाजी में भी कुछ खास करने में नाकाम रहा। चोपड़ा ने सैम्स को लेकर कहा,

डेनियल सैम्स प्लेइंग इलेवन में हैं क्योंकि मुंबई की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर है। लेकिन सैम्स की गेंदबाजी काम नहीं कर रही है। उसे विकेट नहीं मिल रहे हैं। उसे बीबीएल में विकेट मिलते हैं, लेकिन यहां नहीं मिल रहे।

इसके अलावा उन्होंने रिले मेरेडिथ को खिलाने को लेकर कहा,

रिले मेरेडिथ को आजमाया जा सकता है। उन्हें मौका मिलता भी है, तो ऐसा नहीं है कि टीम अचानक से खतरनाक नजर आने लगेगी। संतुलन निश्चित रूप से खराब है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now