India v England - 3rd T20 Internationalभारत (India) के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय रहा है, और भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि नंबर 4 पर उन्हें खिलाना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। चोपड़ा का मानना है कि इशान किशन और रोहित शर्मा को टीम के लिए ओपन करना चाहिए।आकाश चोपड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि भारतीय टीम के पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने की संभावना नहीं है। रोहित-इशान से ओपन कराते हुए कोहली नम्बर तीन और केएल राहुल नम्बर चार पर आए तो कैसा रहे? धोनी ने भी 2014 के बुरे इंग्लैंड दौरे के बाद कोहली को नीचे भेजा था। कभी-कभी थोड़े बदलाव करने पड़ते हैं।केएल राहुल हो रहे हैं फ्लॉपपिछले तीन मैचों में से दो में केएल राहुल खाता खोलने में भी असमर्थ रहे हैं। केएल राहुल को हर बार बतौर ओपनर ही खेलने के लिए भेजा गया है। पिछले मैच में रोहित शर्मा के आने के बाद इशान किशन का नम्बर बदला गया था लेकिन केएल राहुल को उसी नम्बर पर रखा गया था। हालांकि विराट कोहली खराब फॉर्म के बाद भी केएल राहुल का सपोर्ट करते हुए कहा था कि कुछ दिनों पहले यही फॉर्म मेरी भी थी लेकिन टी20 क्रिकेट में 4-5 बॉल में बड़े हिट मारते हुए आप उस जोन में आ सकते हैं।Since Ind is unlikely to field 5 bowlers, how about opening with Rohit-Ishan...Kohli at 3. And Rahul at 4? Dhoni had also pushed Kohli down the order vs WI after that nightmarish tour to Eng in 2014. Sometimes a little change is all you need to regain form. My two cents. #INDvENG— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 18, 2021उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को भारतीय टीम के होने वाले चौथे टी20 मैच को लेकर कयास अभी से शुरू हो गए हैं कि ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में कौन खेलेगा। इशान किशन के क्रम को लेकर भी बातें देखने को मिली है। इसके अलाव सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल करने की मांग भी है। पिछले मैच में यादव को बाहर कर दिया गया था।