पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी कर रहे केएल राहुल (Kl Rahul) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि केएल राहुल को दूसरे टेस्ट मैच में रन बनाना चाहिए क्योंकि जब भी कुछ गलत होता है तो केएल राहुल को जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है और इसी वजह से उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।
दरअसल केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ज्यादा रन नहीं बना पाए थे और इससे पहले वनडे सीरीज में भी उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था। यही वजह है कि उनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। केएल राहुल की काफी आलोचना की जा रही है लेकिन आकाश चोपड़ा ने उनका बचाव किया है।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक केएल राहुल को दूसरे टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'भारत के प्वॉइंट ऑफ व्यू से ज्यादा कुछ देखने की जरूरत नहीं है। आप चाहते हैं कि केएल राहुल रन बनाएं क्योंकि वो एक बहुत ही अच्छे प्लेयर हैं। ऐसा नहीं है कि वो खराब खिलाड़ी बन गए हैं लेकिन इस वक्त इंडियन क्रिकेट में माहौल ऐसा है कि कुछ भी गलत होता है तो फिर केएल राहुल को जिम्मेदार ठहराया जाता है।'
हर कोई केएल राहुल को ड्रॉप करने के बारे में पूछ रहा है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक हर कोई चाहता है कि केएल राहुल को ड्रॉप कर दिया जाए। उन्होंने कहा 'सब पूछ रहे हैं कि केएल राहुल को कब ड्रॉप किया जाएगा। भारत में जब कोई बेहतर करता है तो हम चाहते हैं कि दूसरे को ड्रॉप कर दिया जाएगा। हम काफी जल्दी-जल्दी अपनी राय बदलने लगते हैं। इस समय ऐसा लग रहा है कि केएल राहुल जितना खराब प्लेयर कोई नहीं है क्योंकि उस तरह का माहौल बना दिया गया है।'